टी20 विश्व कप से पहले रोहित शर्मा ने खोले कई बड़े राज़, जानें क्या है कप्तान का अगला प्लान

टी20 विश्व कप से पहले रोहित शर्मा ने खोले कई बड़े राज़, जानें क्या है कप्तान का अगला प्लान

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप की शुरूआत हो चुकी है। फिलहाल क्वालिफायर राउंड के मुकाबले खेले जा रहे है। वहीं इसके बाद 22 अक्टूबर से सुपर 12 के मैच खेले जाने है। जहां एक ओर भारत का पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ है। वहीं दूसरी तरफ मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि भारत इस टूर्नामेंट में किस प्लान के साथ उतरेगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम पाकिस्तान,बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों के साथ है। इस बीच बीसीसीआई के ओर से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो शेयर किया गया है,जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बता दें कि इस वायरल वीडियो में हिटमैन ने कई अहम मुद्दो पर बात की है। वहीं इस वीडियो में रोहित शर्मा ने कहा है कि टी20 विश्म कप में भारतीय टीम की कप्तानी करना गर्व की बात है। वह इसे लेकर बहुत उत्साहित है। यहां उनके पास कुछ खास करने का मौका रहेगा। जब भी विश्व कप होता है तो खिलाड़ी काफी उत्साहित होते है। यह बड़ा टूर्नामेंट है, लेकिन हम इस पर ज्यादा बात नहीं करते हैं। इससे हमें अपने प्लान पर अमल करने में मदद मिलती है।

वहीं बात को आगे बढ़ाते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि भारत अपने घर में लगातार दो सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया पहुंचा है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में खेलना अलग चुनौती होगी। कुछ खिलाड़ी पहली बार यहां खेल रहे है। उन्हें भी हालातों के साथ बेहतर सामंजस्य बैठाना होगा।इसी वजह से भारतीय टीम थोड़ा पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंची है और हालातों के साथ तालमेल बैठाने के लिए मेहनत की है।

Leave a comment