‘चाहे वो संन्यास का ही क्यों ना हो’ हरभजन के शो रोहित शर्मा ने रखी अपने दिल की बात

‘चाहे वो संन्यास का ही क्यों ना हो’ हरभजन के शो रोहित शर्मा ने रखी अपने दिल की बात

Rohit Sharma: 7 मई 2025 को टीम इंडिया दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। टी20 क्रिकेट से वह पहले ही संन्यास ले चुके हैं। वहीं अब वनडे में आप उनको खेलते हुए देख सकते हैं। रोहित के संन्यास के बाद शुभमन गिल को टेस्ट की कप्तानी का भार सौंपा गया। इन दिनों टीम इंडिया लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है। जिसकी कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं।

यूट्यूब शो 'हू इज द बॉस' में रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रीतिका सजदेह ने शिरकत की। इस शो को पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह और उनकी गीता बसरा हैं। शो के दौरान रोहित शर्मा ने अपने दिल की बात रखी। शो के दौरान रोहित शर्मा ने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुझ किसी बात को कोई अफसोस नहीं है और ना ही किसी फैसले पर पछतावा है, चाहे वो संन्यास का ही क्यों ना हो। रोहित शर्मा ने कहा कि जितना किस्मत में लिखा था उतना ही मिलना था।

इतनी पहचान के साथ आज यहां बैठा रहूंगा- रोहित शर्मा 

रोहित शर्मा ने कहा कि 'मुझसे 2-3 इंटरव्यू में पूछा गया कि जिंदगी में आपको किस बात का अफसोस है। मैंने कहा कि अफसोस किस बात का रहेगा। अगर मैं अपनी लाइफ में 25 साल पीछे जाऊं, तो मैं देख पाता हूं कि मेरी जिंदगी कैसी थी। उस वक्त मैं ये सोच भी नहीं सकता था कि इतनी उपलब्धियों और इतनी पहचान के साथ आज यहां बैठा रहूंगा।

Leave a comment