IND VS SA: मैच शुरू होने पहले जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

IND VS SA:  मैच शुरू होने पहले जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली:  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी-20 मैच की सीरीज खेली जाने वाली है। इसका पहला मैच राजधानी दिल्ली में कुछ देऱ बाद शुरु हो जाएगा। इसी बीच भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टी-20 सीरीज के कप्तान के एल राहुल टीम से बाहर हो गए है। इस खबर पर बीसीसीआई ने मुहर लगाई है। अब भारतीय टीम की जिम्मेदारी ऋषभ पंत की दी है। साथ ही हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है।

बीसीसीआई मे ट्वीट करते हुए कहा कि केएल राहुल और कुलदीप यादव चोट की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल राइट ग्रोइन इंजरी के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं, जबकि कुलदीप यादव कल शाम नेट्स पर बल्लेबाजी के दौरान दाहिने हाथ में चोट लगने के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने मजबूत स्वागएड के साथ भारत आई है जबकि भारत ने कई युवा चेहरों को शामिल किया है। भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्म्द शमी और रवींद्र जडेजा को आगामी सीरीज के लिए आराम दिया गया है। जडेजा चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं। दोनों टीमों के बीच आंकड़ों पर गौर करें तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, भुवनेश्वगर कुमार, आवेश खान, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल।

दक्षिण अफ्रीका की संभवित प्लेइंग-11

क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्सन, टेंबा बावुमा (कप्तापन), एडेन मार्करम, रासी वान डर डुसैन, डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्ट्जे, मार्को यानसेन और तबरेज शम्सी

 

Leave a comment