IPL: ऋषभ पंत को BCCI करेगी 16 करोड़ रुपये का भुगतान, जानें क्यों

IPL: ऋषभ पंत को BCCI करेगी 16 करोड़ रुपये का भुगतान, जानें क्यों

IPL 2023: भारत में क्रिकेट का जुनून सभी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। बच्चे हो या बड़े हर कोई क्रिकेट के प्रति दीवानगी रखता है। वहीं जब बात आईपीएल की हो तो यह दीवानगी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। क्योंकि इसमें विभिन्न टीमों के प्लेयर एक साथ खेलते हुए नजर आते है। हालांकि, इस बार भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और दिल्ली केपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत आईपीएल में खेलते हुए नहीं नजर आएंगे। क्योंकि बीते दिनों नए साल के अवसर पर वह एक कार दुर्घटना में बुरी तरह से चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से डॉक्टरों ने उन्हें लंबे समय तक आराम करने के लिए कहा है। लेकिन, बावजूद इसके उन्हें आईपीएल के लिए उनकी पूरी फीस यानि 16 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। जानिएं, आखिर कैसे पंत को बिना खेले यह राशि मिलेगी।

बीसीसीआई करेगी 16 करोड़ रुपये का भुगतान

आईपीएल 2023 में नहीं खेलने की वजह से बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया(बीसीसीआई) की ओर से पंत को 16 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। अब सवाल यह है कि जब पंत को आईपीएल टीम ने चुना है, तो फिर बीसीसीआई क्यों भुगतान करेगी। दरअसल, बीसीसीआई की ओर से हर खिलाड़ी का बीमा कराया जाता है। इसके तहत वार्षिक तौर पर बीसीसीआई की ओर से पांच करोड़ रूपये की राशि दी जाती है, जबकि बाकी की बीमा राशि सेंट्रल लिस्ट के तहत दी जाती है, जो कि एक अन्य बीमा कंपनी करती है। यानि बीमा कंपनी की ओर से भी पंत को भुगतान किया जाएगा, जिसे बीसीसीआई पंत को देगा। वहीं, बीसीसीआई ने पंत को ए-1 श्रेणी में रखा है और पंत चोट के दौरान लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। ऐसे में पंत को 16 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया जाएगा।

हर प्लेयर का होता है बीमा

बीसीसीआई की ओर से हर खिलाड़ी का बीमा कराया जाता है। ऐसे में यदि किसी खिलाड़ी को चोट लग जाती है और उसे खेल से बाहर होना पड़ता है, तो बोर्ड की ओर से खिलाड़ी को भुगतान किया जाता है।

Leave a comment