
नई दिल्ली: इस साल होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप का बिगुल बजाया जा चुका है। सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली गई है। वहीं इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से होगा। इस साल वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाला है। इस टूर्नामेंट को 29 दिनों तक खेला जाएगा, जिसका फाइनल यानी की खिताबी मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न में होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि इस बार आपको टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट बिल्कुलफ्री मिलने वाला है ?
बता दें कि इन दिनों रिषभ पंतका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो टी 20 वर्ल्ड कप के लिए दिए जाने वाले फ्री टिकट की बात कर रहे है। दरअसल, मेलबर्न क्रिकेट मैनेजमेंट ने अपने फैन्स को वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के लिए फ्री टिकट जीतने का मौका दिया है। वहीं वायरल वीडियो को पंत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसमें वो फ्री टिकट जीतने की जानकारी दे रहे है। इसके अलावा मेलबर्न क्रिकेट मैनेजमेंट की ओर से फ्री टिकट्स के लिए अपनी वेबसाइट पर एक फॉर्म जारी किया है। इस फॉर्म में आपको मैनेजमेंट के द्वारा पूछे गए कुछ सवालों के जवाब देने होंगे। इस के साथ अपना नाम,पता, मोबाइल नंबर जैसी कई अन्य जानकारीयां देनी होंगी।
वहीं फॉर्म सब्मिट करने के बाद आप फ्री में टिकट जीत सकते है। वैसे तो यह सेलेक्शन की प्रक्रिया पर आधारित है कि आपको फ्री टिकट मिलता है या नहीं। इतनी ही नहीं बल्कि मेलबर्न क्रिकेट मैनेजमेंट की तरफ से फैन्स के लिए फाइनल मैच के टिकट्स के साथ फ्लाइट टिकट्स की व्यवस्था भी की है,यानी की फैन्स को अब फ्लाइट टिकट्स की टेंशन भी नहीं करनी होगी। हालांकि, बाकी अधिक और फ्री टिकट्स के लिए आपको इस लिंक visitmelbourne.com पर जाना होगा।
Leave a comment