Rishabh Pant Accident : रेलिंग से टकराने के बाद जल गई थी कार, इन सेफ्टी फीचर की वजह से बची जान

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हुए हैं। उनके पैर और माथे पर गंभीर चोट आई हैं। ऋषभ का देहरादून के निजी अस्पताल में इलाज जारी है। पंत खुद Mercedes कार में ड्राइव कर रहे थे। हादसा इतना भयानक था कि रेलिंग से टकराने के बाद उनकी कार में तुरंत आग लगी गई। लेकिन, लग्जरी गाड़ी में सेफ्टी फीचर होने की वजह से पंत बाल-बाल बच गए। चलिए जानते हैं Mercedes के सेफ्टी फीचर के बारे में...
कमाल के सेफ्टी फीचर से लैस है Mercedes
Mercedes लग्जरी गाड़ियों के लिए काफी मशहूर है। लेकिन, सेफ्टी के मामले में Mercedes कहां स्टैंड करती है? इस बता का अंदाजा आपको ऋषभ के एक्सीडेंट के बाद लग गया होगा। अपने शानदार मॉडल और सेफ्टी फीचर के चलते ये कारें काफी महंगी होती हैं।
मर्सिडीज की कारों में एक्सीडेंट नेविगेशन, नाइट व्यू एसिस्ट, एक्टिव लेन किपिंग फीचर, ब्लाइंड स्पॉट मानिटरिंग सिस्टम, एडॉप्टिव हाई बीम एसिस्ट आदि सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। Mercedes सेफ्टी और टेक्नॉलोजी के मामले में इतनी एडवांस है कि आप इसकी कार में बैठे-बैठे अपने आस-पास की परिस्तिथियों पर नजर रख सकते हैं, वहीं मजबूत और हैवी बॉडी के साथ इसके एयर बैग हादसे के वक्त यात्रियों को सुरक्षित रखते हैं।
क्या होता है ब्लैक स्पॉट?
जिस जगह पर बार-बार हादसे होते हैं, उस स्थान को ब्लैक स्पॉट कहा जाता है। या फिर किसी एक स्पॉट पर तीन साल में पांच रोड एक्सीडेंट्स हो जाएं या किसी स्पॉट पर 3 साल में 10 मौतें हो जाएं तो उस स्थिति में उस स्थान को Black Spot माना जाता है।
Leave a comment