Rishabh Pant Accident : सामने आई पंत के सिर और रीढ़ की MRI रिपोर्ट, जानिए क्रिकेटर का हेल्थ अपडेट

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार को भीषण कार एक्सीडेंट हो गया। इस घटना में उनके सिर और पैर में काफी चोटें आई। हादसा उस वक़्त हुआ जब पंत खुद मर्सिडीज ड्राइव करते हुए अपने होम टाउन रुड़की जा रहे थे। फिलहाल उनका देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज जारी है।
क्या कहती है MRI स्कैन रिपोर्ट?
अस्पताल में इलाज के दौरान पंत के कई टेस्ट हुए, जिनकी रिपोर्ट्स आ चुकी हैं। पंत को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद उनका ब्रेन और स्पाइन का MRI स्कैन भी कराया गया था। अब इसकी रिपोर्ट सामने आ गई है। ये रिपोर्ट्स पंत के फैंस को राहत देने वाली हैं। क्योंकि क्रिकेटर की MRI स्कैन रिपोर्ट नार्मल आई है।
...और भी होने हैं कई टेस्ट?
पंथ का इलाज कर रहे डॉक्टर्स का कहना है कि उनके कई टेस्ट और होने है। उनके टखने और घुटने का भी MRI स्कैन कराया जाना है, क्योंकि पंत को अभी भी काफी दर्द और सूजन है। एक्सीडेंट में पंत के चेहरे पर काफी कट लगे थे, जिसके बाद उनकी प्लास्टक सर्जरी भी की गई है। डॉक्टर्स के मुताबिक, फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
आपको बता दें कि, पंत दिल्ली से अपने होमटाउन रुड़की जा रहे थे। उन्हें कार चलाते समय झपकी आ गई और उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। पंत विंडस्क्रीन को लात मारकर कार से बाहर आ गए। जिसकी वजह से वो बाल-बाल बच गए।
Leave a comment