सावन माह का आज दूसरा सोमवार, इस तरह करें शिव जी और माता पार्वती की पूजा, सफल होंगे सभी काम

सावन माह का आज दूसरा सोमवार, इस तरह करें शिव जी और माता पार्वती की पूजा, सफल होंगे सभी काम

Sawan 2023: सावना का महीना चल रहा है और आज सावन माह का दूसरा सोमवार है। इस दिन व्रत रखने से शिव जी और माता पार्वती की कृपा प्राप्त होती है। वैसे तो सावन के सभी सोमवार बहुत उत्तम माने जाते हैं, लेकिन इस बार सावन का दूसरे के सोमवार को बहुत खास माना जाता है, क्योंकि सावन के दूसरे सोमवार पर हरियाली अमावस्या और सोमवती अमावस्या का खास संयोग बन रहा है।

विधि-विधान से पूजा

  • सुबह जल्द उठकर स्नाना करें और साफ़-सुथरे कपड़ा पहन लें।
  • पूजा स्थल पर बैठकर भगवान शिव और पार्वती का चित्र स्थापित कर पवित्रीकरण करें।
  • भगवान शिव का जल से अभिषेक करें।
  • शिव जी को बिल्व पत्र, धतूरा, भांग, आलू, चंदन, चावल अर्पित करें।
  • साथ ही माता पार्वती और नंदी को गंगाजल और दूध चढ़ाएं।
  • महामृत्युंजय मंत्र और ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करें।
  • इसके बाद शिव आरती का पाठ करें।
  • इस दिन दान करने से भी शिव जी प्रसन्न होते हैं।

महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें

हिंदू धर्म शास्त्रों में सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा के साथ महामृत्युंजय मंत्र का जाप बहुत ही शुभ माना गया है। सोमवार को महामृत्युंजय मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करना चाहिए। महामृत्युंजय मंत्र का जाप मन को शांति प्रदान करता है और सुख-समृद्धि में वृद्धि करता है। ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप भी विशेष फलदायी माना गया है।

Leave a comment