जब आपके अपने ही गलत इल्जाम लगाए तो क्या करें? प्रेमानंद महाराज ने बताया आसान तरीका

जब आपके अपने ही गलत इल्जाम लगाए तो क्या करें? प्रेमानंद महाराज ने बताया आसान तरीका

Premanand  Ji Maharaj: वृंदावन के प्रेमानंद महाराज को सुनने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं। उन्हें अपने जीवन की परेशानियों के बारे में बताते है। प्रेमानंद जी महाराज अपने दरबार में आए श्रद्धालुओं की समस्याओं का समाधान बताते है। ऐसे ही दरबार ने जब एक श्रद्धालु ने उनसे पूछा कि जब आपके अपने ही आप पर गलत इल्जाम लगाएं, आपके साथ छल-कपट करें तो ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए। इस पर महाराज जी बताते है कि ऐसी स्थिति में आपको अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए।

क्योंकि जो आपको बेवजह गलत ठहरा रहे है, उन्हें पता है कि आप सही है। लेकिन बावजूद इसके वो आप पर इल्जाम लगा रहे है, आप को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है, तो गलती उनकी हैं। इसलिए आपको इन सारी बातों को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। महाराज जी आगे बताते है कि भगवान समय-समय पर हमारे धैर्य और संयम की परीक्षा लेते है। इसलिए गलत कामों का फैसला आप भगवान पर ही छोड़ दीजिए। ईश्वर के सच पर भरोसा रखे।

मन को शांत रखें

प्रेमानंद जी महाराज श्रद्धालु के सवाल का जवाब देते हुए कहते है कि जब आपके अपने ही गलत इल्जाम लगाएं तो भावनाओं में बहकर कोई भी फैसला न लें। ऐसी स्थिति में अपने मन को शांत रखें। इसके लिए आप ईश्वर का ध्यान करें। क्योंकि ईश्वर से बढ़कर कुछ भी नहीं हैं। महाराज जी आगे कहते है कि जब आपके अपने ही आपके साथ छल-कपट करते है, तो आपके मन को बहुत ठेस पहुंचती है। जिस वजह से आप उनसे नफरत करने लगते है। लेकिन ऐसा करने से उनसे आपके रिश्ते बिगड़ने लगते है। इस समस्या से बचने के लिए आपको हमेशा सच और ईमानदारी के रास्ते पर चलना होगा।

भगवान पर भरोसा रखें

प्रेमानंद जी महाराज आगे बताते कि परिस्थिति चाहे किसी भी हो, हमेशा भगवान का ध्यान करें। उन पर भरोसा रखें, क्योंकि ईश्वर कभी भी अपने भक्तों को निराश नहीं करते। ईश्वर हमेशा अच्छे लोगों की परीक्षा लेते हैं, ताकि वो लोग और ज्यादा मजबूत बन सकें। महाराज जी का कहना है कि गलती सिर्फ एक बार होती है। लेकिन बार-बार गलतियां करना और उन गलतियों को माफ करना एक मुर्खता की निशानी हो सकती है।  

Leave a comment