'जिससे मैं प्रेम करता हूं उसने किसी और से शादी कर ली', प्रेमानंद महाराज ने बताया सच्चे प्यार का मतलब

'जिससे मैं प्रेम करता हूं उसने किसी और से शादी कर ली', प्रेमानंद महाराज ने बताया सच्चे प्यार का मतलब

Premanand Maharaj On True Love: अपने कथनों से फेमस हुए वृंदावन के प्रेमानंद महाराज को कौन नहीं जानता? उन्हें सुनने के लिए देश से लेकर विदेश तक के लोग आते हैं। उन्हें अपने जीवन से जुड़ी परेशानियों के बारे में बताते हैं। जिस पर प्रेमानंद महाराज उन्हें रास्ता भी दिखाते हैं। ऐसी ही एक लड़का उनके पास अपनी समस्या लेकर पहुंचा। उस लड़के ने बताया कि जिससे मैं प्यार करता हूं, उसने अपने माता-पिता के दबाव में आकर किसी और से शादी कर ली है। ऐसे में उसे क्या करना चाहिए।

उस लड़के की परेशानी सुन प्रेमानंद महाराज कहते है कि क्या किसी की शादी जबरदस्ती या दबाव में कराई जा सकती है? आपने जिस लड़की से प्यार किया, अगर उसने किसी और से शादी कर ली. तो आपको उदास नहीं होना है। आपके उस लड़की के नए जीवन के लिए भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए। क्योंकि आपने जिसे पसंद किया है, जिससे प्यार किया है। जरूरी नहीं कि सामने वाले ने भी आपको पसंद किया हो।

'क्या किसी की शादी जबरदस्ती होती है?'

प्रेमानंद महाराज अपनी बात को पूरी करते हुए कहते है कि अगर आपने किसी से प्रेम किया है तो कोई कैसे आपकी शादी जबरदस्ती करा सकता हैं? क्योंकि शादी और प्रेम कभी भी जबरदस्ती या दबाव में नहीं होता। जहां प्रेम होता, वहां जबाव नहीं होता। अगर ऐसा होता है तो वह प्रेम नहीं हो सकता।

'झूठे प्यार की तरफ मत जाओ'

प्रेमानंद महाराज ने जब उस लड़के से पूछा कि क्या आप अभी भी उसे चाहते हैं? इस पर लड़का ने नहीं में जवाब दिया। इस पर प्रेमानंद महाराज कहते है कि फिर क्यों झूठे प्यार के लिए रो रहे हो? तुम्‍हारे इन आंसुओं को वो लड़की देख सकती है। लेकिन बावजूद इसके उसने तुम्हें नहीं, किसी और को चुना। फिर ये कैसा प्रेम हुआ। इसलिए उस 'झूठे प्यार की तरफ जाने से अच्छा है कि तुम अपने जीवन के बारे में सोचो। 

कौन हैं प्रेमानंद महाराज?

प्रेमानंद महाराज का असली नाम अनिरुद्ध कुमार पांडे है। वह एक प्रसिद्ध संत और आध्यात्मिक गुरु हैं। उनका जन्म 1972 में उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। लेकिन सिर्फ 13 साल आयु में उन्होंने अपना घर छोड़कर संन्यासी जीवन को अपना लिया।

Leave a comment