Jayshankar In Maldives: भारत और मालदीव के रिश्तों में होगी सुधार, विदेश मंत्री जयशंकर करेंगे परियोजनाओं का उद्घाटन

Jayshankar In Maldives: भारत और मालदीव के रिश्तों में होगी सुधार, विदेश मंत्री जयशंकर करेंगे परियोजनाओं का उद्घाटन

India Maldives Relation: भारत और मालदीव के बीच रिश्तें ठीक होते दिखाई दे रहे हैं। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर मालदीव के दौरे पर हैं। विदेश मंत्री का यह यात्रा दोनों देशों के लिए काफी अहम होने वाला है। जहां विदेश मंत्री के द्वारा कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा तो वहीं, इससे दोनों देशों के बीच निकटता भी बढ़ेगी, जो सामरिक रुप से भारत के लिए फायदेमंद होगा। हालांकि, इसका पहल भी मालदीव की ओर से किया गया। भारतीय विदेश मंत्री का एयरपोर्ट पर मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर ने खुद स्वागत किया। गौरतलब है कि पिछले साल मालदीव और भारत की रिश्तों में तल्खी देखने को मिली थी। जिसके बाद भारत से मालदीव जाने वाले पर्यटकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई थी।

मालदीव ने आर्थिक असफलताओं को स्वीकार किया

मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने शनिवार को विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात करने के बाद कहा कि जरुरत पड़ने पर भारत हमेशा मदद के लिए मालदीव के साथ खड़ा रहेगा। साथ ही शाहिद ने पिछली सरकार के भारत विरोधी रुख के कारण हुई आर्थिक और कूटनीतिक असफलताओं को स्वीकार किया तथा बेहतर संबंधों की दिशा में वर्तमान बदलाव का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने इस मुलाकात के बाद जारी किए गए एक बयान में कहा कि मालदीव-भारत संबंध हमेशा आपसी सम्मान, अंतर्राष्ट्रीय कानून के प्रति सम्मान, क्षेत्रीय अखंडता, क्षेत्रीय सुरक्षा की साझा इच्छा और खुले एवं शांतिपूर्ण हिंद महासागर के सिद्धांतों पर आधारित रहे हैं।'

जल्द होगा परियोजना का हस्तांतरण

इस मौके पर मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर का अड्डू शहर में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। हम जल्द ही पुनर्ग्रहण और तट संरक्षण परियोजना के हस्तांतरण समारोह और 4-लेन डेटोर लिंक सड़क परियोजना का उद्घाटन शुरू करेंगे। दोनों परियोजनाओं को भारत सरकार द्वारा EXIM बैंक के LoC के तहत सुविधा प्रदान की गई है। ये परियोजनाएं अड्डू शहर के लोगों के विकास और समृद्धि में योगदान देंगी।'

Leave a comment