IPL 2022: राजस्थान की जीत पर रोक लगाने के लिए वानखेड़े के मैदान में उतरेगी RCB, जानें क्या हो सकती है संभावित 11

IPL 2022: राजस्थान की जीत पर रोक लगाने के लिए वानखेड़े के मैदान में उतरेगी RCB, जानें क्या हो सकती है संभावित 11

नई दिल्ली: आईपीएल के 13वां मुकाबलें में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने सामने होगी। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में 24 बार भिड़ंत हुई है। आरसीबी ने 12 बार जीत हासिल है। वहीं, राजस्थान 10 बार विजयी रहा है। दो मैचों के नतीजे नहीं निकले हैं।

आईपीएल के 15वें सीजन में राजस्थान ने अपने पहले दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं, फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली आरसीबी को दो मैचों में से एक में जीत मिली है। साथ ही एक मैच में हार का समाना करना पड़ा है। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच टॉस 7 बजे होगा। आज का मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वानखेड़े में इस सीजन में अब तक 3 मुकाबले खेले गए है। वानखेड़े में इस सीजन कि पिच में तेज गेंदबाजों को पहुत मदद मिली है।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित 11

जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल,प्रसिद्ध कृष्णा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित 11

फाफ डुप्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड/ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज। 

Leave a comment