
नई दिल्ली: आईपीएल 2022 के शनिवार को पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाना है। वहीं दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। पहला मुकाबला दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे पुणे में खेला जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का इस सीजन में प्रदर्शन बेहद निराशा जनक रहा है। दोनों टीमें अभी एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है। चेन्नई को अपने शुरुआती तीनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन में सुपर किंग्स ने अपना ने अपना कप्तान बदला है। इस बार कप्तानी का जिम्मा रविंद्र जडेजा के हाथों में सौंपी गई है। तीन मैचों में हार मिलने के बाद कप्तान रविंद्र जडेजा पर काफी दबाव बना दिया है और वह उम्मीद करेंगे कि उनके खिलाड़ी सनराइजर्स के खिलाफ वापसी करें।
वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स भी इस सीजन में ज्यादा कुछ नहीं कर पाई है। उसे दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले दो मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स को हार मिली है। पहले मैच उसे राजस्थान रॉयल्स के हाथों 61 रन और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 12 रन से हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों का बखूबी साथ नहीं दिया। जिसमें कप्तान केन विलियमसन अभी तक खुद ही प्रेरणादायी पारी खेलने में विफल रहे हैं। अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी और निकोलस पूरन भी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके हैं।
दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने सामने होगी। इस सीजन में पहली बार बैंगलोर का सामना मुंबई से होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फिलहाल आईपीएल के इस सीजन के अंक तालिका में छठे स्थान पर है, जबकि मुंबई इंडियंस इस समय अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। आईपीएल इतिहास में बैंगलोर और मुंबई की टीमें 31 बार आमने-सामने आई हैं, जिनमें से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 12 मैच जीते जबकि मुंबई इंडियंस ने बाकी 19 मैच जीते। इस सीजन में अब तक मुंबई का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, जबकि आरसीबी का प्रदर्शन शानदार रहा है।
Leave a comment