Reserve Bank of India: अब घर लेने का सपना होगा पूरा.... RBI देने वाला है बड़ा उपहार

Reserve Bank of India: अब घर लेने का सपना होगा पूरा.... RBI देने वाला है बड़ा उपहार

Reserve Bank of India: भारतीय रिर्जव बैंक रेटो रेट के में बड़ी कटौती करने पर विचार कर रहा है। अगले महीने (RBI) की तीन मौद्रिक नीति समिति (MPC) की मिटींग होने वाली है। तीनों ही बैठक में Repo Rate में कमी की जा सकती है। और यह कटौती 0.50 से लेकर 0.75 फीसदी तक हो सकती है। यदी रेपो रेट में इतनी कमी होती है तो आम आदमी के लिए बहुत बड़ी राहत मिलेगी। 

कितना कम हो सकता है ब्याज

दिवाली से पहले RBI Repo Rate में 0.75 फीसदी तक घटेगा। अगर अबी के रेपो रेट की बात किया जाए तो इस समय 6% पर है। और यह रेपो रेट दिवाली तक यह घटकर 5.25% तक आने की उम्‍मीद जताई जा रही है। तो वहीं Nomura के अनुसार यह रेपो रेट इससे भी ज्‍यादा घटने की की संभावना जताई जा रही है। इस साल 2025 के अंत तक यह कमी 1% या 100 बेसिस पॉइंट भी हो सकती है, जिसके बाद रेपो रेट 5% पर आ जाएगा।

होम लोन और कार लोन होंगे सस्‍ते
Repo Rate, वह ब्‍याज  है, जिसके द्वारा RBI बैंकों को लोन देता है और फिर बैंक कस्‍टमर्स से कुछ और ब्‍याज जोड़कर लोन देते हैं। ऐसे में अगर रेपो रेट में कमी आती है तो आपके लोन की EMI भी कम हो सकता है और आपको होम लोन और कार लोन लेने के रास्तो मे बड़ी राहत मिलेगी। इंडस्ट्री को सस्ता लोन मिलने से न सिर्फ शहरी खपत को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि कारखानों में निवेश बढ़ने से रोजगार भी पैदा होगा।
 
फरवरी से अभी तक कितना सस्‍ता हुआ लोन 
RBI ने फरवरी से (Rapo Rate) में कमी करना शुरू की थी। जिसके बाद से दो बैठक में 0.50% की कमी हो चुकी है। जिससे (Rapo Rate) गिरकर 6%...पर आ गई है। मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) में कुल 6 सदस्य होते हैं। इनमें से 3 RBI के होते हैं, और बाकी केंद्र सरकार द्वारा चुने जाते हैं। RBI की मीटिंग हर दो महीने में होती है। (RBI) ने वित्त वर्ष 2025-26 की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठकों का शेड्यूल बना दिया है, जिसके अनुसार वित्तीय वर्ष में कुल 6 बैठकें होंगी।

Leave a comment