RBI के गवर्नर ने की बड़ी घोषणा, कहा- भारत जल्द बनेगा दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी

RBI के गवर्नर ने की बड़ी घोषणा, कहा- भारत जल्द बनेगा दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी

RBI Governor Announcement: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने शनिवार, 30 अगस्त को कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने देश के विकास को बढ़ावा देने का श्रेय पीएम जन धन योजना को दिया है। उनका ये बयान ऐसे समय पर आया जब देश में चल रही टैरिफ टेंशन के बावजूद भारत की जीडीपी चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 7.8 परसेंट की दर से आगे बढ़ी है। ये अमेरिका के भारी-भरकम टैरिफ लगाए जाने से पहले की पांच तिमाहियों में सबसे ज्यादा है।

जन धन योजना का मिला सहयोग

इंदौर के रंगवासा गांव में एक सरकारी बैंक के वित्तीय समावेशन अभियान संतृप्ति शिविर को संबोधित करते हुए संजय मल्होत्रा ने कहा कि केंद्र सरकार और आरबीआई ने 11 साल पहले बैंकों के सहयोग से जन धन योजना की शुरुआत की थी, जिससे पूरे देश का विकास हुआ है। उन्होंने कहा आगे कहा कि आज भारत दुनिया के 5 सबसे विकसित देशों में से एक है। अब बहुत जल्द देश तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि देश को आगे बढ़ने के इस सफर में सभी वर्गों के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस योजना के तहत 55 करोड़ खाते खोले गए हैं, जिससे उन्हें पेंशन, बचत, ऋण, बीमा और अन्य सेवाएं दी जा रही है। इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन सी.एस.सेट्टी भी मौजुद थे।

क्या है इस योजना का उद्देश्य

दरअसल, जन धन योजना का उद्देश्य गरीबों का बैंक अकाउंट खुलवाकर उन्हें सरकारी योजनाओं का फायदा दिलाना है। इसमें मिनिमम बैलेंस रखने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है। साथ ही ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा मिलती है। इसमें अकाउंट होल्ड को बीमा की भी सुविधा दी जाती है और किसी वजह से अगर उनकी मृत्यु हो जाती है तो परिवार के सदस्यों को इसका फायदा मिलता है। इस खाते को खुलवाने के लिए आपको बैंक जाकर आवेदन करना होगा। वहां से जन धन योजना का फॉर्म लेकर उसे भरना होगा।

Leave a comment