बिजनेसमैन के साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी थे रतन टाटा, अमिताभ बच्चन की इस फिल्म के बाद क्यों कर लिया काम से तौबा?

बिजनेसमैन के साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी थे रतन टाटा, अमिताभ बच्चन की इस फिल्म के बाद क्यों कर लिया काम से तौबा?

Film Rroducer Ratan Tata: अरबपति बिजनेसमैन और टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा के निधन से पूरा देश शोक में हैं। 86 साल के रतन टाटा का 9 अक्टूबर को रात 11 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। बड़े दिल वाले रतन टाना एक विजन के साथ जिए और उन्होंने अपनी लाइफ को एक मिशन में तब्दील किया।

रतन टाटा ने हर फील्ड को एक्सप्लोर किया। रतन टाटा कमाल के बिजनेसमैन थे, साथ ही उनकी दिलचस्पी फिल्मों में भी थी। जिसमें वो अपना कमाल न दिखा सकें। उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'ऐतबार' के प्रोड्यूसर बन फिल्म पर पैसा लगाया था। लेकिन ये फिल्म फ्लॉप रही। जिसके बाद रतन टाटा फिल्मी दुनिया से पीछें हट गए।  उन्होंने फिर कभी किसी फिल्म में पैसा नहीं लगाया।

बतौर प्रोड्यूसर रतन टाटा की पहली इकलौती फिल्म

रतन टाटा ने बतौर प्रोड्यूसर फिल्मों में कदम रखा था। लेकिन उनकी पहली कोशिश नाकाम साबित हुई। जिसके बाद से फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। दरअसल, 2004 में रतन टाटा ने जितिन कुमार, खुशबू भधा और मंदीप सिंह के साथ मिलकर फिल्म 'ऐतबार' का प्रोड्यूस किया था। फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था। फिल्म के म्यूजिक पर काम राजेश रोशन ने किया था।

क्या थी फिल्म'ऐतबार'  की कहानी?

23 जनवरी 2004 में आई फिल्म'ऐतबार' 1996 में रिलीज हुई अमेरिकी फिल्म 'फियर' का रूपांत्रण थी। जो एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म थी। फिल्म 'ऐतबार' की कहानी एक पिता डॉ. रणवीर मल्होत्रा (अमिताभ बच्चन) की है। जो अपने बेटे रोहित को खोने के बाद बेटी रिया (बिपाशा बसु) को लेकर प्रोटेक्टिव है। वो अपनी बेटी को उसके सनकी, पोजेसिव और खतरनाक बॉयफ्रेंड आर्यन (जॉन अब्राहम) से बचाने के लिए किसी भी हद तक चला जाता है।

कौन थे फिल्म 'ऐतबार' के कलाकार?

फिल्म'ऐतबार' में अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम, बिपाशा बसु, सुप्रिया पिलगांवकर, अली असगर, टॉम आल्टर और दीपक शिरके जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आए थे।

फिल्म'ऐतबार' हुई फ्लॉप

फिल्म'ऐतबार' में अमिताभ बच्चन से लेकर बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम तक, सबकी परफॉर्मेंस को खूब पसंद किया गया था। लेकिन इसके बावजूद फिल्म फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म का बजट 9.50 करोड़ रुपये था। लेकिन इसने सिर्फ 7.96 करोड़ रुपये कमाए थे। आपको बता दें, इस फिल्म के फ्लॉप से रतन टाटा को करीब ढाई करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।  

Leave a comment