
नई दिल्ली:साउथ के सुपरस्टार हीरो अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म अल्ला वैकंडपुरमलो को लेकर काफी चर्चा में छाए हुए है. वहीं अब खबर है कि, बॉलीवुड के खिलजी यानि की रणवीर सिंह को इस फिल्म में लेने की तैयारी चल रही है. खबरें ये भी थी कि अल्लू अर्जुनकी इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के हिंदी रीमेक में रणवीर सिंह लीड रोल प्ले कर सकते हैं.इसकी वजह थी कि एक्टर साउथ एक्टर की फिल्म के किरदार के काफी करीब दिखते हैं और वो ये किरदार शिद्दत से निभा सकते हैं.
आपको बता दें कि, उथ स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म अल्ला वैकंडपुरमलो की हिन्दी रिमेक के लिए निर्माता बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह को लेने की तैयारी में है. इस फिल्म में रणवीर सिंह की एंट्री नहीं होने वाली है. वहीं एक ट्रेड एक्सपर्ट ने बताया कि, रणवीर सिंह इस फिल्म को नहीं कर रहे हैं. वो कभी भी इस फिल्म की कतार में नहीं थे. उनके पास कई फिल्में लाइनअप हैं. वो ये फिल्म नहीं करने वाले है. ’ इतना ही नहीं, एक्सपर्ट ने इशारा दिया है कि रणवीर सिंह लॉकडाउन खत्म होते ही बड़ा ऐलान करने वाले है.
वहीं फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा कार्तिक आर्यन का नाम भी सामने आ रहा है. जानकारी के मुताबिक फिल्म मेकर्स इस फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए कार्तिक आर्यन के नाम पर भी विचार कर रहे हैं. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. साथ ही बात अगर रणवीर सिंह की करें तो वो अपनी फिल्म 83 को लेकर तैयार है. ये फिल्म अप्रैल में ही रिलीज होने वाली थी. अब मेकर्स लॉकडाउन के बाद इस फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान करेंगे. जबकि इसके अलावा वो जयेशभाई जोरदार और तख्त को लेकर भी बिजी है.
Leave a comment