
नई दिल्ली: बॉलीवुड के ऐनर्जेटिक एक्टर में से एक रणवीर सिंह और अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत चुकी आलिया भट्ट की ऑनस्क्रीन जोड़ी को फिल्म 'गली बॉय' में दर्शकों ने खूब पसंद किया था. 'गली बॉय' की कामयाबी के बाद बॉलीवुड के बड़े निर्माता-निर्देशक और सुर्खियों में रहने वाले करण जौहर ने इस जोड़ी को एक बार फिर बड़े परदे पर दिखाने के लिए अपनी आने वाले फिल्म 'तख्त' के लिए साइन किया था.
हालांकि, यह फिल्म काफी लंबे से अटकी हुई है और काफी चर्चा में भी रही है, और करण जौहर ने इस फिल्म के लिए लोकेशन भी फाइनल कर ली गई थी. लेकिन कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से फिल्म शुरु नही हो पाई. लेकिन अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘तख्त’में दोनों को साइन करने के बाद, करण जौहर ने आने वाली रॉम-कॉम में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को कास्ट करने के बार में भी सोचा है.
सूत्रों का मानें तो, 'करण जौहर पिछले कुछ समय से एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे, जो अब उन्होने तैयार भी कर ली है और करण जल्द ही इस फिल्म को डायरेक्ट करण जौहर जल्द ही इस फिल्म को लेकर एक ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते हैं.आपको बता दें की दोनों ने पहले ही फिल्म निर्माता को फिल्म 'तख्त' के लिए अपनी डेट्स दे दी थीं, लेकिन अब खबर है कि करण फिल्म तख्त से पहले रॉम-कॉम की फिल्म की शुटिंग करेंगे.बात करें आलिया भट्ट की तो वह इस फिल्म के अलावा संजय दत्त के साथ फिल्म सड़क-2 में नजर आएंगी वही रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी नजर आएंगी.
Leave a comment