Ranji Trophy का फाइनल होगा ऐतिहासिक, 53 साल में पहली बार एक राज्य की दो टीमों में होगी भिड़ंत

Ranji Trophy का फाइनल होगा ऐतिहासिक,  53 साल में पहली बार एक राज्य की दो टीमों में होगी भिड़ंत

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफीके सेमीफाइनल में विदर्भ ने मध्य प्रदेश को हराकर फाइनल में जगह बना लगी है। इस बार का रणजी ट्रॉफी का फाइनल ऐतिहासिक होने वाला है। दरअसल, दूसरी बार ऐसा होने जा रहा है जब एक ही राज्य की दो टीमों की मैदान में भिड़ंत होगी। इसमें एक टीम मुंबई है तो वहीं दूसरी टीम विदर्भ है। ये ऐतिहासिक फाइनल मुकाबला 10 मार्च को खेला जाएगा।

विदर्भ को ऐसे मिली जीत

दरअसल विदर्भ ने मध्य प्रदेश को जीत के लिए 321 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन एमपी की टीम 258 रनों में ही सिमट गई और विदर्भ ने 62 रनों से मैच जीत कर फाइनल मैच में अपनी जगह बना ली। ठाकरे ने अविजित बल्लेबाज कुमार कार्तिकेय को बोल्ड करके उन्हें खाता भी नहीं खोलना दिया। जिसके बाद फिर ठाकरे ने अनुभव अग्रवाल (0) को भी बोल्ड करके मध्य प्रदेश का स्कोर 8 विकेट पर 234 रन कर दिया। सारांश जैन (25) ने कुछ देर तक पिच पर संघर्ष किया। फिर ठाकुर ने उनको बोल्ड करके विदर्भ की जीत सुनिश्चित कर दी। कुलवंत खेजरोलिया (11) आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज थे।

मुंबई ने बनाई जगह

दूसरी तरफ मुंबई ने तमिलनाडु को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है। अजिंक्य रहाणे की टीम मुंबई ने तमिलनाडु को 70 रन से हराया था। बता दें, मुंबई की टीम 41 बार खिताब जीत चुकी है। जहां मुंबई की टीम 42वां खिताब जीतने की कोशिश करेगी तो वहीं विदर्भ की टीम को तीसरे खिताब की तलाश है। विदर्भ और मुंबई दोनों टीमें एक ही राज्य महाराष्ट्र की हैं। इससे पहले ऐसा संयोग साल 1971 में बना था। उस दौरान भी फाइनल में महाराष्ट्र और मुंबई के बीच खेला गया था। तब फाइनल मुकाबला मुंबई  ने जीता था।  

Leave a comment