
नई दिल्ली :2020 बॉलीवुड के लिए काफी खराब साबित हो रहा है.साल 2020 में हनमे बहुत से कमाल के सितारों को खो दिया हैं. वहीं इतना समय हो जाने के बाद भी मौत का ये सिलसिला थमने का मान नहीं ले रहा है. इसी बीच अब एक और बुरी खबर आई है, खबर ये है कि, टीवी और बॉलीवुड अभिनेता रंजन सहगल का निधन हो गया है.
आपको बता दें कि, टीवी और बॉलीवुड अभिनेता रंजन सहगल का निधन हो गया है. रंजन सहगल की केवल 36 साल ही थी. रंजन सहगल का निधन मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से हुआ है. बीते काफी समय से रंजन सहगल बीमार चल रहे थे. रंजन सहगल का निधन शनिवार 11 जुलाई की सुबह में हुआ है. रंजन सहगल की मौत की खबर सुनकर टीवी और बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है.
वहीं रंजन को ऐश्वर्या राय बच्चन और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म 'सरबजीत' के लिए भी जाना जाता है. रंजन सहगल ने फिल्म सरबजीत में अहम किरदार निभाया था. साथ ही रंजन सहगल ने 'रिश्तों से बड़ी प्रथा', 'क्राइम पेट्रोल' और 'सावधान इंडिया' जैसे टीवी शोज में भी काम किया है. वहीं रंजन सहगल को 'कर्मा,' 'माही एनआरआई' और जीरो जैसी फिल्म में भी देखा जा चुका है.
फिल्म जीरो में भी रंजन सहगल शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे. इसके अलावा रंजन सहगल पंजाबी सिनेमा का भी एक चर्चित नाम थे. साथ ही रंजन सहगल को थिएटर में भी काफी दिलचस्पी रही है. पंजाबी थिएटर में रंजन सहगल ने बहुत नाम कमाया था.
Leave a comment