
Rani Laksmbi Bai Statue Dispute: रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगाने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। अब मामला हाईकोर्ट पहुंच चुका है। ईदगाह प्रबंधन कमेटी की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इससे पहले कोर्ट ने कमेटी से माफी मांगने और विवादस्पद दलीलों को हटाने का आदेश दिया था। कमेटी के वकील का कहना बिना शर्त माफी के साथ हलफनामा दाखिल किया गया था। वह रिकॉर्ड में नहीं है।
अब मामले की अगली सुनवाई मंगलवार को होगी। हाईकोर्ट ने कहा कि जो ईदगाह पक्ष की तरफ से जो हलफनामा दाखिल किया गया है वो रिकॉर्ड में नहीं हैं। उसे रिकॉर्ड में लाया जाए।
ईदगाह कमेटी पहुंचा हाईकोर्ट
शाही ईदगाह कमेटी ने दिल्ली हाईकोर्ट में बिना शर्त माफी याचिका दाखिल की थी। कमेटी ने रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा की स्थपना के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। उस वक्त हाईकोर्ट ने कमेटी को फटकार लगाई थी। हाईकोर्ट ने कहा था कि कमेटी सांप्रदायिक दलीलें रख रही है। जिसके बाद कमेटी ने याचिका वापस ले ली थी। साथ ही हाईकोर्ट ने माफी मांगने को कहा था। साथ ही एकल न्यायाधीर पर लगाए गए आरोपों को भी हटाने को कहा था। वहीं 27 सितंबर की सुनवाई में कोर्ट ने कहा कि माफीनामा दाखिल की गई लेकिन, रिकॉर्ड में नहीं है। अब दस्तावेजों को रिकॉर्ड में लाने के लिए सुनवाई मंगलार तक के लिए टाल दी गई है।
सुरक्षा बल किए गए तैनात
गौरतलब है कि शुक्रवार के दिन कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। जिसको देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई। विवादित स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। मौके पर अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया था। बता दें कि मामले से जुड़ा एक मैसेज प्रसारित हुआ, जिसमें जानकारी दी गई थी ईदगाह के साथ कुछ गलत हो रहा। इस तरीके की गलत जानकारी थी, मैसेज में कुछ लोगों को वहां पहुंचने के लिए कहा गया था। इस वजह से आज यानी शुक्रवार को मौके पर अच्छी तरह से पुलिस फोर्स तैनात की गई है। फिलहाल किसी तरह की अशांती कि खबर नहीं आई है।
Leave a comment