अमीषा पटेल पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, रांची कोर्ट ने अदाकारा के खिलाफ जारी किया वारंट

अमीषा पटेल पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, रांची कोर्ट ने अदाकारा के खिलाफ जारी किया वारंट

Ameesha Patel: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों अपने आने वाली फिल्म गदर2 को लेकर लाइट में बनी हुई है। अदाकारा पर एक बड़ी मुसीबत की तलवार लटकती हुई नजर आ रही है। दरअसल रांची के एक सिविल कोर्ट ने एक्ट्रेस और उनके बिजनेस पार्टनर क्रुणाल के खिलाफ धोखाधड़ी और चेक बाउंस मामले में वारंट जारी किया है। शिकायत दर्ज करवाने वाले अजय कुमार सिंह झारखंड के फिल्म निर्माता है। इसके अलावा उन्होंने ही अमीषा पटेल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

15 अप्रैल को होगी मामले की सुनवाई

बता दे कि रांची की सिविल कोर्ट ने अपनी नाराजगी जाहिर की है क्योंकि संभल के बावजूद ना तो अमीषा पटेल और ना ही उनके वकील अपना पक्ष रखने के लिए अदालत में पेश हुए हैं। इसके अलावा इस मामले की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को रखी गई है। वहीं शिकायतकर्ता के मुताबिक अमीषा ने उन्हें देसी मैजिक नाम की एक फिल्म में पैसा लगाने के लिए इनवाइट किया था। जिसके बाद उन्होंने फिल्म की मेकिंग और प्रमोशन के लिए अमीषा के बैंक अकाउंट में 2.5 करोड़ ट्रांसफर किए हैं।इसके अलावा शिकायतकर्ता का कहना है कि इस फिल्म की शूटिंग 2013 में शुरू हुई थी लेकिन यह फिल्म अब तक पूरी नहीं हो पाई है।

अमीषा के दिए चेक बाउंस

वहीं शिकायत कर्ता ने आगे बताया बार-बार देरी के बाद अमीषा ने उन्हें अक्टूबर 2018 में 2.5 करोड़ रूपये और 50 लाख रुपये के दो चेक दिए थे जो बाउंस हो गए। उसी के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 420और 120के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a comment