
Ranbir Kapoor Confirms Brahmastra 2: साल 2022 की धमाकेदर फिल्म ब्रह्मास्त्र को लोगों के द्वारा बेहद पंसद किया गया था। जहां एक तरफ इस फिल्म में मुख्य किरदार रणबीर और आलिया का था। वहीं दूसरी तरफ बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म में कमाल का प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही फैंस इस माइथलॉजिकल ड्रामा की नेक्सट इंस्टॉलमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। ऐसे में होली के खास मौके पर फैंस के लिए गुड़ न्यूज सामने आ रही है। दरअसल रणबीर ने 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट 2 और 3’ कंफर्म कर दी है।
रणबीर कपूर ब्रेक के बाद करेंगे ब्रह्मास्त्र 2 की शूटिंग
बता दें कि फिलहाल रणबीर कपूर एनिमल की शूटिंग के बाद ब्रेक लेने की प्लानिंग कर रहे है। बेटी राहा के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के बाद ही एक्टर ब्रह्मास्त्र 2 और 3 की शूटिंग शुरू करेंगे। इसे लेकर पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा है कि ब्रह्मास्त्र 2 और 3' बन रही है और अयान मुखर्जी स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी 2023 के अंत तक या 2024 की शुरुआत तक शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग है। नेक्स्ट इंस्टॉलमेंट में अयान देव के रहस्यमय चरित्र की कहानी बताने की योजना बनाई जा रही है।
वहीं फिल्म के बारे में बात करते हुए, अयान ने पीटीआई से कहा था, "पार्ट 2: देव' ड्रामैटिक कॉन्फल्किट के मामले में में एक डार्कर स्टोरी होगी। फॉलो-अप निश्चित रूप से गहरा होगा।'ब्रह्मास्त्र' के सीक्वल से पहले रणबीर कपूर संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन मे बनी 'एनिमल' की शूटिंग पूरी करेंगे. एक्टर इस फिल्म में पूरी तरह से अलग अवतार में दिखाई देंगे। फिल्म में रश्मिका मंदाना उनके अपोजिट लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले करेंगी। अनिल कपूर और बॉबी देओल भी 'एनिमल' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नज़र आएंगे।
Leave a comment