Ramjanam Bhumi Pujan Update: राम जन्म भूमि पूजन पर मोहन भागवत ने किया आड़वाणी को याद, जानिए क्या कहा,

Ramjanam Bhumi Pujan Update: राम जन्म भूमि पूजन पर मोहन भागवत ने किया आड़वाणी को याद, जानिए क्या कहा,

Khabarfast.com

मोहन भागवत ने लाल कृष्ण आड़वाणी को किया याद

आज सभी के लिए आनंद का क्षण है- भागवत

पूरे देश के लिए ऐतिहासिक दिन-भागवत

अयोध्या: अयोध्या में रामजन्म भूमिपूजन संपन्न हो गया है. यह देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा. जिसको इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. इस मौके पर RSSप्रमुख मोहन भागवत ने बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण को याद किया है. कार्यक्रम में मोहन भागवत ने कहा कि आज आनंद का क्षण है, एक संकल्प लिया था. तब के संघ प्रमुख देवव्रत ने कहा था कि 20-30 साल काम करना होगा, तब ये काम करना होगा. आज 30वें साल की शुरुआत में काम शुरू हुआ है. हम सभी इस इतिहास के गवाह बने है.

मोहन भागवत ने कहा कि, इस आयोजन में कई लोग महामारी के कारण नहीं आ पाए, लालकृष्ण आडवाणी जी भी नहीं आ पाए हैं. देश में अब आत्मनिर्भर बनाने की ओर काम जारी है, आज महामारी के बाद पूरा विश्व नए रास्तों को ढूंढ रहा है. जैसे-जैसे मंदिर बनेगा, राम की अयोध्या भी बननी चाहिए. हमारे मन में जो मंदिर बनना चाहिए और कपट को छोड़ना चाहिए. भगवान राम सब के है. वह कण-कण में बसे है. राम मंदिर का निर्माण अद्भुत होगा.

भूमिपूजन कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संबोधित किया है. सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज 135 करोड़ देशवासियों का संकल्प पूरा हुआ है. सदियों से इस दिन का तजार था. बहुत से लोगों ने इसे पूरा करने के लिए तप किया है. यह हर किसी के लिए ऐतिहासिक है. सीएम ने कहा कि सभी प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए इस भूमिपूजन का आयोजन किया गया. कोरोना महामारी के चलते सीमित लोगों को बुलाया गया. राम मंदिर का निर्माण लोकतांत्रिक तरीके से कराया जा रहा है.

Leave a comment