भारतीय टीम की जीत से बौखलाया पाकिस्तान, मुल्क के पूर्व चेयरमैन ने कहीं ये बात

भारतीय टीम की जीत से बौखलाया पाकिस्तान, मुल्क के पूर्व चेयरमैन ने कहीं ये बात

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को शानदार अंदाज में खेला और जीत भी हासिल की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में पिछले 34सालों से टीम इंडिया वनडे सीरीज नहीं हारी है। जहां एक तरफ भारत के घर पर यह लगातार सातवीं वनडे सीरीज जीत थी। वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। अब भारत की इस जीत से पाकिस्तान की बौखलाहट साफ नजर आ रही है।

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद बवाल मच गया है। दरअसल रमीज राजा ने कहा है कि भारत को भारत में हराना मुश्किल है। पाकिस्तान सहित उपमहाद्वीप की अन्य टीमों के लिए सीखने वाली बात है। पाकिस्तान के पास पर्याप्त क्षमता है लेकिन सीरीज जीतने के मामले में घरेलू प्रदर्शन टीम इंडिया की तरह नहीं है। वही अब वनडे वर्ल्ड कप 2023का आयोजन भी भारत में ही होना है। इसी के साथ रमीज राजा ने यह भी कहा है कि न्यूजीलैंड एक बुरी टीम नहीं है। वी रैंकिंग में टॉप की टीम है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम अपने खेल में ही फस गई क्योंकि उनकी बल्लेबाजी में आत्मविश्वास और ले नहीं हैं।

भारतीय टीम ने हासिल की जीत

भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 109 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारतीय टीम के जवानों ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इसके अलावा टीम के कप्तान रोहित शर्मा की भी अहम भूमिका रही है।

Leave a comment