
राखी सावंत अक्सर किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती है।जहां एक तरफ इन दिनों अदाकारा अपने पति आदिल खान को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में रही थी। वहीं दूसरी तरफ अब राखी सावंत एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है।दरअसल अदाकारा ने एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा कर दिया है जिसके बाद यूजर्स में सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास लगा दी है।
बता दे कि राखी सावंत एयरपोर्ट पर सहरी करती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर एक राष्ट्र और में राखी सावंत इडली सांभर खा रहे हैं। वह कहती हुई दिख रहे हैं कि मैं सहरी कर रही हूं। इतना ही नहीं जिसकी पांसे वह खाने के लिए खरीद रहे हैं उस दुकानदार को भी वह बोल देती है कि यह उल्लू बना रहा है। इसके साथ ही राखी सावंत दुकानदार से कहती है कि एक बढ़ा दो और एक इडली दो। मैं सॉरी कर रही हूं एयरपोर्ट पर। इसके बाद दुकानदार उनसे पैसे मांगता है। कहता है कि ₹600 हो गए। जिसके जवाब में राखी सावंत होती है कि तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है? बताओ एक मैं तुम्हें एक आदमी और एक बड़ा का ₹600 मांग रहा है। उल्लू बना रहा है।
वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस सहरी लेने से पहले दुआ पढ़ती हैं, जिसे देखकर उनके चाहने वाले हैरान हैं। लोगों का मानना है कि उन्होंने कम समय में काफी कुछ सीख लिया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा- 'राखी जी खाने के बाद ये दुआ पढ़नी चाहिए।' एक दूसरे यूजर ने कहा, 'आप गलत तरीके से दुआ बोल रही हैं।' एक अन्य ने टिप्पणी करते हुए लिखा, 'ज्यादा नौटंकी हो रही है इसकी'।
Leave a comment