
ENTERTAIMENT: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर अपनी बयानों को लेकर चर्चाओं में रहती है। हाल ही में राखी सावंत की कई के बाद एक साथ कई वीडियो सामने आ है जिसमें वह व्हाइट रंग की साड़ी में नजर आ रही है। इस लुक में राखी काफी खुबसूरत लग रही है। साथ ही ये लुक फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है। इस बीच राखी पीएम मोदी से कहती नजर आ रही है कि उसे भी चंद्रयान के साथ बांधकर चांद पर भेज देते।ताकि वह अपने चांद से मिल सकें।
दरअसल राखी सावंत की की वीडियो सामने आई है जिसमें वह कह रही है कि पीएम मोदी उसे भी चंद्रयान के साथ बांधकर चांद के पास पहुंचा देते है। राखी अपने आप को चांदनी कहते हुए कहती है कि ये चांदनी भी अपने चांद के पास चली जाती। वहीं दूसरी एक वीडियों में राखी कह रही है कि चंद्रयान 3 लॉन्च हो गया है और इस लिए मैंने व्हाइट साड़ी पहनी है। फिर राखी चंद्रयान 3 के लॉन्च के बारे में बताती है।
इसके अलावा एक और वीडियो में राखी पीएम मोदी को रिक्वस्ट करती है वह मुंबई की सड़कों को बनवा दे। राखी कहती है मोदी जी मुंबई की सड़कों पर चांद के ऊपर जितने गढ्डे है उतने ही मुंबई की सड़कों पर बने है उनको बनवा दो।
Leave a comment