
नई दिल्ली: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिन ने हाल ही में राखी सावंत को लेकर एक बयान दिया था। जिसके जवाब में राखी ने एक विडियो साझा किया है जिसे सोशल मीडिया पर काफी तूल दिया जा रहा है। जहां एक तरफ राखी का बेबाक और कॉन्ट्रोवर्शियल बयानों को लेकर सुर्खिंयों में रहती है। वहीं दूसरी ओर राखी के निशाने पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी आ गई है।
बता दें कि, राखी सांवत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो कहती हुई नजर आ रही है कि वो हेमा मालिनी के बयान से काफी खुश है। आगे राखी कहती है कि“आज मैं इतनी खुश हूं। दरअसल ये सीक्रेट था की इस बार माई, 2022 में चुनाव लड़ने वाली हूं। ये जो मोदी जी और हमारे अमित शाह जी है, वो अनाउंस करने वाले थे, पर ये मेरा सौभाग्य है की मेरे दिल की ड्रीम गर्ल, मेरी जानेमन, हेमा मालिनी जी, ने अनाउंस कर दिया है की इस बार के चुनाव मैं लड़ रही हूं।''इसके अलावा राखी ने वीडियो में आगे कहा, "दरअसल, पीएम मोदी और अमित शाह को मेरे बारे में बोलना चाहिए था लेकिन, रहने दो, पीएम मोदी या हेमा मालिनी, यह एक ही बात है। अब मैं स्मृति ईरानी का पार्ट 2 बनने जा रही हूं। मैं बहुत खुश हूं कि चुनाव लड़ूंगी. कृपया मेरा समर्थन करें। और हेमा मालिनी जी, मेरे बारे में इतना अच्छा बयान देने के लिए धन्यवाद।”
हेमा मालिनी ने दिया था ये बयान
वहीं मथुरा सीट से इस वक्त दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी सांसद हैं। वह मथुरा से दो बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत चुकी हैं। जब हेमा मालिनी से इस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने तंज कसने के अंदाज में कहा कि तो क्या राखी सावंत को भी भेज देंगे। वहीं उन्होंने कहा कि अच्छी बात है,मेरा विचार भगवान के ऊपर है। भगवान कृष्ण सब जानते है। कोई और जो यहां के सांसद बनना चाहेंगे उनको तो आप बनाने नहीं देंगे। आप लोगों ने सबके दिमाग में ऐसा डालकर रखा है कि फिल्म स्टार ही बनेगा। आपको मथुरा में सब फिल्म स्टार ही चाहिए। कल को राखी सावंत को भी भेज देंगे।
Leave a comment