सुप्रीम कोर्ट पहुंची राखी सावंत, इस मामले को लेकर एक्ट्रेस ने दाखिल की याचिका

सुप्रीम कोर्ट पहुंची राखी सावंत, इस मामले को लेकर एक्ट्रेस ने दाखिल की याचिका

Rakhi Sawant: बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन एक बार फिर चर्चा में बनी हुई है। दरअसल एक्ट्रेस के एक्स हसबैंडआदिल खान दुर्रानी ने राखी के खिलाफ प्राइवेट वीडियो लीक करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी। उस दौरान राखी ने इससे बचने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जो खारिज हो गई थी। लेकिन अब राखी सावंत ने सुप्रीम कोर्ट की मदद ली है। 22 अप्रैल यानी सोमवार को इस केस में सुनवाई आनो वाली है।

ड्रामा क्वीन ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख

राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी के बीच का विवाद रूकने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए नजर आते रहते हैं। अपनी एक्स वाइफ राखी पर आदिल ने उनके प्राइवेट वीडियो लीक करने के आरोप लगाए थे। इसके साथ उन्होंने इस मामले में FIR भी दर्ज करवाई थी। इसे लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में राखी ने याचिका दर्ज की लेकिन कोर्ट ने वो खारिज कर दी थी। राखी सावंत ने गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। 22 अप्रैल को इस मामले में सुनवाई होनी है। देखना यह होगा किसके हक में यह फैसला सुनाया जाएगा।

राखी सावंत पर लगे गंभीर आरोप

राखी सावंत पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। भारतीय दंड संहिता की धारा 500 के तहत उन पर मानहानि करने, धारा 34 के तहत अपराध के इरादे में साझेदार होने के आरोप लगे हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 ए के तहत मामला दर्ज किया गया था। FIR में राखी सावंत पर आरोप लगाए गए है कि उन्होंने एक TVटॉक शो में अपने एक्स पति आदिल का प्राइवेट वीडियो प्ले किया।इसके साथ उन्होंनो व्हाट्सएप पर भी शेयर किया था। अपनी सफाई में राखी ने कहा कि ये वीडियो काफी धुंधला है, और इसकीक्वालिटी बहुत गंदी है।

Leave a comment