
Rakhi Sawant: बॉलीवुड में इन दिनों काफी ज्यादा धमकियों का सिलसिला चल रहा है।जहां एक तरफ कुछ समय पहले अभिनेता सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई ज्ञान के तरफ से जान से मारने की धमकी दी गई थी। वहीं दूसरी तरफ अब बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत को भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तरफ से जान से मारने की धमकी दी गई है।
बता देगी इस बात का खुलासा खुद राखी सावंत ने किया है। जानकारी के मुताबिक ड्रामा क्वीन को मिले यह धमकी भरे मेल गुज्जर प्रिंस नाम के एक व्यक्ति द्वारा भेजा गया है। इस व्यक्ति ने इस बात का दावा किया है कि वह लॉरेंस बिश्नोई ज्ञान से जुड़ा हुआ है। राखी सावंत को कल दो बार धमकी भरा ई-मेल मिला, एक बार सुबह 7:22पर। इसके बाद दूसरा मेल दोपहर 1:19पर मिला था।किसके साथ ही जानकारी के लिए बता दें कि राखी सावंत एक महीने पहले सलमान खान के समर्थन में आई थी। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था, वीडियो में लूंगी डांस बैठक करते हुए माफी मांगी थी।
बता दे कि राखी सावंत ने कहा था कि मैं सलमान खान भाई की तरफ से विश्नोई समाज से माफी मांगती हूं। मेरे भाई सलमान पर बुरी नजर मत रखो। इसके अलावा सलमान खान के वर्क फ्रेंड की बात करें तो अभिनेता फिलहाल फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में है। इस फिल्म को 21 अप्रैल के दिन रिलीज किया जाएगा।
Leave a comment