Bollywood: आखिर कौन है राखी सावंत का नया बॉयफ्रेंड, जानें आदिल दुर्रानी का बैकग्राउंड

Bollywood: आखिर कौन है राखी सावंत का नया बॉयफ्रेंड, जानें आदिल दुर्रानी का बैकग्राउंड

नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले राखी सावंत ने पैपराजी के सामने एक शख्स के साथ नजर आई थी जिसमें उनसे पूछने पर राखी ने अपनी बॉयफ्रेंड बताया था। वहीं आए दिन राखी अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है। वहीं हाल ही में राखी अपने बॉयफ्रेंड के साथ दुबई में छुट्टियां मनाने गई हुए है। लेकिन इन बातों के सबसे ऊपर ये बात आती है कि ये शख्स आखिर कौन है। क्या करते है राखी सावंत का बॉयफ्रेंड।

आपको बता दें कि राखी सावंत के बॉयफ्रेंड का नाम आदिल दुर्रानी है जो एक  कार बिजनेसमैन हैं, इसके अलावा भी उनके कई बिजनेस हैं। आदिल को गाड़ियों का काफी शौक है। वह गाड़ियों के साथ अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। आदिल दुर्रानी फिटनेस पर भी काफी ध्यान देते हैं। वह सोशल मीडिया पर वर्कआउट और जिम की तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं। राखी के मुताबिक आदिल उनसे छह साल छोटे हैं।

इसके अलावा राखी सावंत ने इंगेजमेंट का एक वीडियो भी फैन पेज पर अपलोड हुआ है, जिसमें वह अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस दौरान अभिनेत्री ने कहा कि वह मेरा प्यार है और यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है। अगर सब ठीक रहा तो राखी सावंत जल्द ही शादी भी कर सकती हैं। 

राखी सावंत ने बताया था कि रितेश से ब्रेकअप के बाद वह डिप्रेशन में चली गई थीं और उस हालात से आदिल ने उन्हें निकाला। राखी ने बताया था कि मुलाकात के एक महीने के अंदर ही आदिल ने उन्हें प्रपोज कर दिया था। शुरुआत में वह इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थी, फिर उनके बॉयफ्रेंड ने ही उन्हें समझाया और राखी मान गईं।

Leave a comment