राजपाल यादव ने फिर एक बार चलाया अपनी ‘’कॉमेडी’’ का जादू

राजपाल यादव ने फिर एक बार चलाया अपनी ‘’कॉमेडी’’ का जादू

नई दिल्ली: कॉमेडियन राजपाल यादव किसी भी पहचान के मोह्ताज नहीं हैं। राजपाल यादव (Bollywood) के उन कलाकारों में से एक है , जो अपनी एक्टिंग से दिल में उतर जाते हैं , फिर वह चाहे कॉमेडी हो या इमोशनल सीन्स। राजपाल यादव फिल्मों में तो अपना रंग जमा ही चुके हैं लेकिन सोशल मीडिया पर भी राजपाल यादव आपने फन के लिए वीडियोज शेयर करते है ।

इन दिनों राजपाल यादब का एक वीडीयो सोशल मीडीया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसे देख कर उनके फैंस खुशी से खिल उठे है। इस विडीयो में राजपाल पुलअप्स कर रहे हैं, वह कहते है की गिनना में कितने करता हुं. वह एक सेट करते ही रुक जाते है। और बोलते है एक ही काफी हैं, और जोरदार ठहाका लगाते है ।

एक्टर का ये फनी अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फैंस उनकी वीडीयो पर कमेंट कर रहे हैं। एक फैन्स ने लिखा कि ’ इस मुस्कान को देखकर मुझे ढोल मूबी की याद आ गई’’ तो दूसरा फैन कमेंट करता है कि, एक से ही बाँडी बन जाएगी अपने मारु भाई की’’।

बताते चलें की , उनकी कॉमिक टाइमिंग को खूब पसंद किया गया था। उन्हें फिल्म 'चुप चुप के' से जबरदस्त लोकप्रियता मिली. उनकी लोकप्रिय फिल्मों की बात करें तो इनमें हंगामा, भूल भुलैया, किक 2, हेरा फेरी और ढोल के नाम लिए जा सकते हैं । आपको बता दें की जल्द ही आपको राजपाल यादव उनकी आने वाली फिल्म 'अर्ध'में नज़र आएंगे ।

Leave a comment