
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम से विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को बाहर करने से उनके फैंस खास नाराज है। इनमें से कुछ फैंस सैमसन के समर्थन में बैनर लेकर फीफा विश्व कप 2022 का मैच देखने तक पहुंच गए है। सैंमसन लंबे समय से आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है, लेकिन भारतीय टीम में उनको लगातार मौके नहीं मिल पा रहे है। इसी वजह से संजू सैमसन के फैंस चनयकर्ताओं और भारतीय टीम मैनेजमेंट से कासे नाराज है।
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज में सैमसन को खेलने का मौका नहीं दिया गया था। वहीं वनडे सीरीज के पहले मैच में वह भारतीय टीम का हिस्सा थे। इस मुकाबले में उन्होंने ठीक ठाक प्रदर्शन किया और श्रेयस अय्यर के साथ शतकीय साझेदारी कर भारत को मुश्किल से निकाला था। इसके बावजूद दूसरे मैच में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया, क्योंकि टीम का संतुलन सही नहीं हो रहा था।
वहीं इसके बाद संजू के फैंस बेहद नाराज हो गए है। कुछ फैंस कतार में संजू सैमसन के समर्थन में बैनर लेकर फीफा विश्व कप का मैच देखने पहुंच गए। इस बैनर में लिखा था कि मैच टीम और खिलाड़ी से परे हम आपके साथ है, संजू सैमसन।" इसके साथ ही बैनर में संजू सैमसन की कई तस्वीरें लगी हुई थीं, जिनमें वह राजस्थान रॉयल्स टीम की जर्सी में दिख रहे थे।
दूसरे मैच में क्यों नहीं खेले सैमसन
दूसरे मैच में संजू सैमसन की जगह दीपक हुड्डा को टीम में शामिल करने पर भारतीय कप्तान शिखर धवन ने कहा कि टीम में गेंदबाजी का छठा विकल्प नहीं था। इसी वजह से संजू सैंमसन की जगह दीपक हुड्डा को टाम में शामिल किया गया था। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच पूरा नहीं हो सका और बारिश की वजह से इसे रद्द करना पड़ा।
Leave a comment