Rajasthan: भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, 15 घायल

Rajasthan: भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, 15 घायल

पाली: राजस्थान के पाली में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. जहां हाइड्रो मशीन से लहराता हुआ 100 फीट लंबा पाइप एक निजी बस में घुस गया.पाइप बस के आर पार हो गया. हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई. जबकि 15 अन्य यात्री घायल हो गए.

पूरा मामला पाली जिले के सांडेराव थाना क्षेत्र के फोरलेन पर सांडेराव कस्बे से 3किलोमीटर पहले अंडरग्राउंड गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य के दौरान सोमवार देर शाम हाइड्रो मशीन से लहराता हुआ 100फीट लंबा पाइप एक निजी बस में घुस गया. यह पाइप बस के आर पार हो गया. हादसे में 2यात्रियों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य यात्री घायल हो गए.

सूचना मिलने से सांडेराव पुलिस मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को तुरंत प्रभाव से राजकीय अस्पताल लाया गया. वहां से स्थिति गंभीर होने पर उनको पाली रेफर किया गया और देर रात गंभीर घायलों को जोधपुर मथुरादास रेफर कर दिया गया.

पुलिस के अनुसार अंडरग्राउंड पाइप बिछाने का कार्य चल रहा था. इसी हाइड्रो मशीन से पाई जा रहे थे. 100फीट लंबे पाइप को हाइड्रो मशीन से उठाया गया था. इस दौरान लहराता हुआ हाईवे पर आ गया इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही थी बस, पाइप बस को अंदर होते हुए निकल गया. हादसे में एक युवक ओर एक युवती की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार 4दिन पूर्व ही पुलिस ने उक्त कंपनी को चेताया था. पुलिस ने उक्त हाइड्रो मशीन को जब्त कर लिया है और कंपनी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर और जांच में जुट गई है. तो वही शव को राजकीय बांगड अस्पताल में रखवाया गया है जहां आज उनके परिजन आने पर उनका पोस्टमार्टम कर शव सौंप दिए जाएंगे

Leave a comment