
Hotel Booking Scam: OYO होटल के मालिक रितेश अग्रवाल के खिलाफ 22करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। होटल पर फर्जी बुकिंग के नाम पर पैसा कमाने का आरोप लगा है। दरअसल, राजस्थान के जयपुर से OYO कंपनी द्वारा फर्जी कमरे की फर्जी बुकिंग करने और करोड़ों रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। जिसके चलते रितेश अग्रवाल के खिलाफ आदर्शनगर थाने में FIR दर्ज कराई गई है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, राजस्थान के जयपुर से OYO कंपनी द्वारा करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जयपुर के होटल संचालकों ने उनके होटलों में OYO कंपनी द्वारा फर्जी बुकिंग करवाई गई। जिसके चलते करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा किया गया।। जिसके बाद जयपुर के ही एक होटल मलिक ने OYO कंपनी के मालिक रितेश अग्रवाल पर फर्जी बुकिंग करवाकर करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा करने का गंभीर आरोप लगाया।
इतना ही नहीं, होटल मलिक ने OYO कंपनी के मालिक के खिलाफ आदर्शनगर थाने में एक FIR भी दर्ज कराई है। रितेश अग्रवाल के खिलाफ 22करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। लेकिन अब ये सवाल उठता है कि ये फर्जीवाड़ा कैसे हुआ?
जयपुर में कैसे हुआ ये फर्जीवाड़ा?
इस फर्जीवाड़ा के मामले पर पुलिस ने कहना है कि होटल मालिकों ने OYO कंपनी पर आरोप लगाया है कि पहले OYO के जरिए ऑनलाइन होटल बुक किए गए। लेकिन कुछ समय बाद सभी बुकिंग को कैंसिल कर दिया गया। जिसकी वजह से सभी होटल मालिकों को GST चार्ज का भुगतान खुद ही करना पड़ा।
पुलिस ने बताया कि बीते कुछ महीनों में जोधपुर के करीब 10 से ज्यादा होटल संचालकों को GST के भुगतान के नोटिस मिल चुके हैं। जिसके बाद खुलासा हुआ कि होटल बुक करने और फिर कैंसिल करने के नाम पर ये फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। फर्जीवाड़ा का सच सामने आने के बाद OYO कंपनी के खिलाफ ये एक्शन लिया गया।
Leave a comment