
Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma Death Threat: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। ये दूसरी बार है, जब सीएम भजनलाल शर्मा को धमकी भरा फोन आया है। इस मामले में पुलिस ने बताया है कि शुक्रवार रात दौसा की सालावास जेल से एक कैदी ने सीएम को कथित तौर पर फोन कर जान से मारने की धमकी दी है। बता दें, इस कैदी का नाम रिंकू है। जो रेप केस के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।
CM भजनलाल शर्मा को मिली धमकी
दरअसल, ये दूसरी बार है, जब सीएम भजनलाल शर्मा को जेल से धमकी भरा फोन कॉल आया है। इस कॉल के बाद पुलिस भी जांच में जुट गई। पुलिस ने फोन कॉल का लोकेशन ट्रेस किया, तो पता चला कि मुख्यमंत्री को दौसा की सेंट्रल जेल से धमकी वाला कॉल किया गया था। इसके बाद दौसा की सेंट्रल जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने जेल से मोबाइल बरामद किया। ये वही मोबाइल था, जिससे सीएम को धमकी दी गई थी। गौरतलब है कि साल 2024 में भी सीएम भजनलाल शर्मा को दौसा सेंट्रल जेल से फोन पर धमकी दी गई थी।
पॉक्सो केस में बंद है आरोपी
इस मामले में पुलिस ने आगे बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा को धमकी देने वाले आरोपी का नाम रिंकू रडवा है, जो साल 2022 से जेल में बंद है और पोक्सो एक्ट में सजा काट रहा है। रिंकू ने ही शुक्रवार रात को जयुपर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है। इसी के साथ पुलिस ने धमकी के लिए इस्तेमाल किया गया फोन भी जब्त कर लिया।
पुलिस ने ये भी बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा को धमकी देने वाले दोनों आरोपी पोक्सो केस में बंद है। अब जेल से ही सीएम को दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिलने पर जेल प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लेकिन उसके पास ये फोन कहां से आया और उसने धमकी क्यों दी? इसकी जांच की जा रही है। इस मामले में आरोपी से भी पूछताछ की जाएगी।
Leave a comment