जयपुर में तेज रफ्तार का कहर, बेकाबू कार ने छह लोगों को कुचला; 2 की मौत

जयपुर में तेज रफ्तार का कहर, बेकाबू कार ने छह लोगों को कुचला; 2 की मौत

Jaipur Road Accident:  राजस्थान की राजधानी जयपुर में दर्दनाक सड़क हुआ। जहां एक बेकाबू कार ने छह लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।

हादसे पर एएसआई हंसराज के मुताबिक, यह हादसा ओवर स्पीड और नशे में गाड़ी चलाने की वजह से हुआ है। हादसे में मारे लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घायलों को इलाज के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। हादसे के समय कार चालक ने नशे में धुत था। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसकी कार सीज कर दिया है।

नशे में धुत कार चालक ने कई गाडियों को मारी टक्कर

एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत के मुताबिक नशे में धुत कार चालक ने एमआई रोड पर कई गाड़ियों में टक्कर मारने के बाद नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में इस हादसे को अंजाम दिया।  पुलिस के मुताबिक, आरोपी कार चालक एक्सिडेंट के बाद गाड़ी से उतरकर भागने लगा। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया। इतने में मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसकी कार को सीज कर दिया है।

Leave a comment