
Jaipur Accident: इन दिनों बारिश ने भारत के लगभग हर हिस्सें में कहर मचा रखा है। बीती रात राजस्थान की राजधानी जयपुर में जरबदस्त बारिश हुई। बारिश ने ऐसी तबाही मचाई कि कुछ ही घंटों लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। शहर की सड़कें, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, पुलिस स्टेशन के साथ-साथ हर जगह केवल पानी ही दिखाई दे रहा था। साथ ही इस बारिश में तीन लोगों की जिंदगी डूब गई।
इसी बीच जयपुर के विश्वकर्मा इलाके के एक बेसमेंट में पानी भर गया। जिसकी वजह से एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौ तो गई। मकान के बेसमेंट में दो परिवार रहते थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पहुंची और बेसमेंट से लोगों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है। साथ ही प्रशासन पानी बाहर निकालने के कार्य में जुट हुई है। बता दें कि जयपुर में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है।
दिल्ली में हुआ था ऐसा हादसा
आपको बता दें कि ऐसा हादसा दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हुई थी। जिसकी वजह से कोचिंग के बाहर बनी सड़कों पर भारी जलभराव हो गया। इसी दौरान बेसमेंट में अचानक 2-3 मिनट के भीतर 10-12 फीट तक पानी भर गया था।
Leave a comment