IPL 2022: बैंगलोर के ‘KGF’ का फ्लॉप शो, जोस बटलर ने किया धूम धड़ाका

IPL 2022: बैंगलोर के ‘KGF’ का फ्लॉप शो, जोस बटलर ने किया धूम धड़ाका

नई दिल्ली: आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के बाद राजस्थान की टीम ने इस सीजन के फाइलन में अपनी जगह बना ली है। फाइलन में राजस्थान का मुकाबला गुजरात के साथ होने वाला है। यह मुकाबला 29 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 14 वर्षों के बाद राजस्थान की टीम ने फाइनल में अपनी जगह बनाई है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार का सबसे बडा कारण KGF यानि कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस एक बार फिर से फेल माना जा है। विराट कोहली ने 7, फाफ 25 और ग्लेन मैक्सवेल 24 रनों ने पारी खेली और एक बार फिर रन बनाने में फेल साबित हो गए है। वहीं रजत पाटीदार ने 58 रनों की महत्वपूर्व पारी खेली। जिसके बदौलत बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन बना पाई।

लक्ष्य का पीछ करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरूआत शानदार रही है। सालामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 106 रनों की शानदार पारी खेली। सात ही इस सीजन में उन्होंने चार शतक अपने नाम किए। बटलर की इस शानदार पारी की बदौलत राजस्थान की टीम 18.1 ओवर में 3 विकेट पर 161 रन बनाकर मैच में जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। इसके साथ ही रॉयल्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की।  

रॉयल्स के लिये प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेद मैकॉय ने तीन तीन विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट मिला। इस बेहतरीन प्रदर्शन के कारण राजस्थान की टीम ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है। फाइलन में उनका मुकाबला गुजरात की टीम के साथ होगा।

Leave a comment