राजस्थान में भीषण सड़क हादसा.... बाइक से टक्कर के बाद आग का गोला बनी बस, 3 लोगों की मौके पर मौत

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा....  बाइक से टक्कर के बाद आग का गोला बनी बस, 3 लोगों की मौके पर मौत

Rajasthan Accident News: राजस्थान के जालोर में भीषण सड़क हादसा हुआ। मंगलवार, 12 अगस्त को राष्ट्रीय राजमार्ग-68 पर प्राइवेट बस और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसके बाद बस में आग लग गई। इस हादसे में 3 बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद बस में आग लगते ही मौके पर भगदड़ मच गई। आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और घायलों को बाहर निकालने की कोशिश की गई।
 
बाल-बाल बचे यात्री
 
आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि बस में आग लगते देख सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जानकारी के अनुसार, इस बस में लगभग 50 सवारियां मौजूद थीं, जिन्हें समय रहते बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
 
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
 
बस में भीषण आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। इसके साथ ही सूचना मिलते ही चितलवाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने का काम शुरू किया गया। एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया। दमकल कर्मी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वहीं, पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है। 
 

Leave a comment