
Pakistan News: जहां एक तरफ भारत में दिल्ली एनसीआर समेत कई इलाकों में बारिश हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में भी बारिश कहर बरपा रही है। कराची सहित पाकिस्तान के कई शहरों में रातभर मूसलाधार बारिश होती रही। आलम ये हो गया है कि वहां पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
बारिश के वजह से बिजली चली गई और लोगों की रात अंधरे में गुजराने पड़ी। कराची शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। जिसके बाद सड़कों पर जाम लग गया जिससे हालत और बिगड़ गए। बता दें, 4 फरवरी को पाकिस्तान के मौसम विभाग ने शहर के आसपास इलाके में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
घरों अपस्पताल में घुसा पानी
स्थानीय मीडिया के अनुसार, बारिश का पानी घरों और अस्पतालों में घुस गया। जिन क्षेत्रों में भारी बारिश हुई उनमें बाल्दी टाउन, ओरंगी टाउन, उत्तरी कराची, सुरजानी टाउन, गुलशन-ए-मयमार, ओरंगी टाउन, बहरिया टाउन, सदर, उत्तरी नाजिमाबाद, टॉवर, लियाकताबाद और नाजिमाबाद शामिल हैं।
सड़कें हुई पानी से लबालब
रिपोर्ट के अनुसार, शहर की कई सड़कें पानी से भर गई हैं और यात्री अपने वाहनों में फंस गए क्योंकि शहर प्रशासन ने लापरवाही बररते हुए बारिश से निपटने के लिए कोई उपाय नहीं किया था, जबकि वहीं पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग ने एक दिन पहले ही भारी बारिश की भविष्यवाणी की थी। दूसरी तरफ कराची के मेयर मुर्तजा वहाब ने भारी बारिश होने के बाद शहर की स्थिति को देखते हुए लोगों से जब तक बहुत जरूरी न हो बाहर न निकलने की चेतावनी दी है।
Leave a comment