बारिश ने धोया भारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 मैच

बारिश ने धोया भारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 मैच

धर्मशाला में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली टी20 सीरीज बारिश के कारण शुरू न हो सकी

पहले मैच में बारिश की वजह से एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी। भारी बारिश की वजह से मैच को डेढ़ घंटे के अंदर रद्द कर दिया गया यह दोनों देशों के बीच भारत में बारिश की वजह से रद्द होने वाला लगातार दूसरा टी20 मैच हो गया अब तक टीम इंडिया ने भारत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक भी टी20 मैच नहीं जीता है। इस इंतजार को पिछली बार बारिश ने लंबा कर दिया था और इस बार भी धर्मशाला में बारिश ने टीम इंडिया से मौका छीन लिया

अब तक भारत में दोनों टीमों के बीच कुल छह मैच निर्धारित हुए थे जिसमें से दो मैच तो अभी खेले जाने हैं। लेकिन चार में से दो मैच बारिश के कारण रद्द किए जा चुके हैं जिसमें धर्मशाला टी20 भी शामिल है। इससे पहले साल 2015 में दोनों टीमों को कोलकाता में टी20 मैच खेलना था लेकिन वह मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया यह उस सीरीज का आखिरी टी20 मैच था इस तरह धर्मशाला टी20 भारत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाला बारिश की वजह रद्द होने वाला लगातार दूसरा टी20 मैच हो गया

अब तक दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ 13 टी20 मैच खेल चुकीं हैं। इनमें से टीम इंडिया ने 8 मैच और दक्षिण अफ्रीका ने 5 मैच जीते हैं वहीं दो मैच रद्द भी हुए हैं। वहीं टीम इंडिया अब तक 118 टी20 मैच खेल चुकी है जिसमें से उसे 73 में जीत हासिल हुई है जबकि 41 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है और तीन मैचों में नतीजा नहीं निकल सका था

 

Leave a comment