
Railway Recruitment 2024: रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक जरूरी सूचना जारी की गई है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर 11 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.inपर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में रेलवे के द्वारा कुल 1104 अपरेंटिस के खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए है। वहीं आवेदन की प्रक्रिया 12 जून से शुरू हो चुकी है।
कहां कितने पद?
सरकार के द्वारा मैकेनिकल वर्कशॉप के लिए गोरखपुर में 411 पद है। ऐसे ही सिग्नल वर्कशॉप कैंट के लिए 63, ब्रिज वर्कशॉप के लिए 35, मैकेनिकल वर्कशॉप के लिए 151 पद, डीजल शेड के लिए 60 पद, कैरिज एंड वैगन के लिए 64, कैरिज एंड वैगन के लिए लखनऊ में 155 पद, डीजल शेड के लिए गोंडा में 90 और कैरिज एंड वैगन के लिए वाराणसी में 75 पद निकाले जा चुके हैं।
आवेदन के लिए क्वालिफिकेशन
बता दें कि इन सभी पदों पर आवेदन के लिए अब्यार्थी को 10वीं में 50 फीसदी नंबरों के साथ पास होना चाहिए साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई का भी डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा 12 जून 2024 तक कैंडिडेट की उम्र 15 साल से कम और 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। एससी व एसटी कैटेगरी को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट दी गई है। वहीं अगर सैलरी की बात करें तो ये पद के आधार पर दिया जाएगा।
क्या है चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के जरिए किया जाएगा। मेरिट के आधार पर कैंडिडेट को सेलेक्ट किया जाएगा। साथ ही साथ डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन का आयोजन गोरखपुर में किया जाएगा। वेरिफिकेशन के समय अभ्यर्थियों को सभी एजुकेशनल डॉक्यूमेंट, पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज की फोटो लेकर जाना होगा। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
Leave a comment