राहुल-खड़गे से मिले तेजस्वी यादव, बिहार में सीट शेयरिंग और CM फेस पर कही ये बात

राहुल-खड़गे से मिले तेजस्वी यादव, बिहार में सीट शेयरिंग और CM फेस पर कही ये बात

Congress-RJD Meetinng on Bihar Election: इस साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल पूरी तरह से एक्टिव हो गए हैं. इस बीच मंगलवार, 15 अप्रैल को दिल्ली में महागठबंधन के दो बड़े दलों राजद और कांग्रेस के नेताओं ने बैठक की। इस बैठक में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजद सांसद मनोज झा, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लवरु और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत अन्य नेताओं ने शिरकत की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर आयोजित हुई इस बैठक के बाद ही राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर शुरू हो गया है। 
 
क्या बोले तेजस्वी यादव?
 
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'हमारी बैठक काफी सकारात्मक रही। अब हम सभी 17 अप्रैल को पटना में अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ भी एक बैठक करेंगे। हम लोग बिहार चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और राज्य को मजबूती के साथ आगे ले जाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।' इसके साथ ही तेजस्वी ने बीजेपी पर भी निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा, '20 साल से राज्य सरकार और 11 साल से केंद्र में NDA सरकार के शासन में बिहार में सबसे गरीब है। यहां प्रति व्यक्ति आय काफी कम है और मौजूदा वक्त में सबसे ज्यादा पलायन हो रहा है। हम मुद्दों पर विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। महागठबंधन के CM चेहरे को लेकर जब तेजस्वी से सवाल पूछा गया तो वो बोले कि बातचीत के बाद ही सारी चीजें सामने आएंगी।
 
खड़गे ने क्या कहा?
 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी बैठक की एक वीडियो पोस्ट की। खड़गे ने लिखा, 'इस बार, बिहार में बदलाव निश्चित है। आज हमने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव से मुलाकात कर, महागठबंधन की मजबूती पर चर्चा की। आने वाले चुनाव में बिहार की जनता को हम एक सशक्त, सकारात्मक, न्यायप्रिय व कल्याणकारी विकल्प देंगे। भाजपा और उसके अवसरवादी ठगबंधन से बिहार को मुक्ति मिलेगी। युवा, किसान-मज़दूर, महिलाएँ, समाज के पिछड़े, अति पिछड़े व अन्य सभी वर्ग के लोग महागठबंधन की सरकार चाहते हैं।'
 

Leave a comment