Lok Sabha Election 2024: ‘पीएम मोदी ने 30 सेकेंड सोचा और वे कहते हैं कि...’ दिल्ली में भाजपा पर बरसे राहुल गांधी

Lok Sabha Election 2024: ‘पीएम मोदी ने 30 सेकेंड सोचा और वे कहते हैं कि...’  दिल्ली में भाजपा पर बरसे राहुल गांधी

Rahul Gandhi in Delhi:देश की राजधानी दिल्ली के दिलशान गार्डन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि हिंदुस्तान में अमीर लोग अमीर होते जा रहे हैं, गरीब लोग गरीब होते जा रहे हैं, आपकी इस पर क्या राय है? पीएम मोदी ने 30 सेकेंड सोचा और वे कहते हैं कि क्या मैं सबको गरीब कर दूं?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि संविधान में हमारे देश की हजारों साल पुरानी विचारधारा है, सोच है।लेकिन BJP कहती है कि वो संविधान को खत्म कर देगी।मैं उनसे कहना चाहता हूं- सपने मत देखिए! आप ये कभी नहीं कर पाएंगे। आपके सामने करोड़ों देशवासियों के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है। देश के संविधान को कोई खत्म नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि JP-RSS के लोग आरक्षण को खत्म करने की बात करते हैं। लेकिन कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में लिख दिया है- हम आरक्षण से 50% की लिमिट खत्म कर, आरक्षण को 50% से आगे बढ़ा दिया है।

पूरी की पूरी सरकार को यमुना पर लेकर आएंगे- कन्हैया

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने कहा, "ये लड़ाई काम करने वाले और बदनाम करने वाले के बीच है। अभी मैं केवल उम्मीदवार हूं लेकिन जनता की मोहब्बत का असर देखिए कि 10 दिन के मेरे प्रचार का नतीजा ये है कि आदरणीय पीएम जो 10 साल से दिल्ली में रहते हैं उन्हें यमुना पार करने में 10 साल लगे हैं। हम अभी केवल प्रधानमंत्री को युमना पार लेकर आए हैं आप INDIA गठबंधन का समर्थन करें, हम पूरी की पूरी सरकार को यमुना पर लेकर आएंगे।"

Leave a comment