भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने तेज गेंदबाज के लिए कही ये बड़ी बात, जानें क्या है पूरा मामला

भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने तेज गेंदबाज के लिए कही ये बड़ी बात, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह पीठ दर्द की गंभीर समस्या (स्ट्रेस फ्रैक्चर) के कारण एनसीए गए हैं, जहां पर वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं, हालांकि वह वर्ल्ड कप स्क्वॉड के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे या वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे या नहीं, इस पर अभी तक बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा, ''बुमराह अभी वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं, देखते हैं आगे क्या होगा। बुमराह ऑस्ट्रेलिया जाएंगे या नहीं इस पर फैसला दो या तीन में लिया जा सकता है। उनको वर्ल्ड कप से बाहर मत रखो।''  वहीं टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर बड़ा बयान दिया है। कोच का मानना है कि जब तक ऑफिशयली बुमराह वर्ल्ड कप से बाहर नहीं होंगे, उनके ऑस्ट्रेलिया जाने की उम्मीदें कायम है। इसके अलावाभारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने एक संवाददाता सम्मेलन में जसप्रीत बुमराह की फिटनेस और ऑस्ट्रेलिया में आगामी टूर्नामेंट के लिए उपलब्धता के बारे में पूछे जाने पर कहा, "जब तक मुझे आधिकारिक पुष्टि नहीं मिलती कि वह (टी 20 विश्व कप से) बाहर हो गए हैं, हम उम्मीद हमेशा कायम रहेगी।"

मोहम्मद सिराज हुए बाहर

बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि मोहम्मद सिराज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शेष टी20 सीरीज के लिए चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह ली है। बुमराह को पीठ में चोट लगी है और वह फिलहाल BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए अबतक 13 टेस्ट, 10 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में हिस्ता लिया है।  

Leave a comment