इन स्टेडियम में खेला जाएगा फीफा विश्व कप का मैच, जानें कितने बने ग्रुप

इन स्टेडियम में खेला जाएगा फीफा विश्व कप का मैच, जानें कितने बने ग्रुप

नई दिल्ली: फुटबॉल का सबसे बड़ा त्योहार यानी की फीफा विश्व कप 20 नवंबर से शुरू होने वाला है। जहां एक तरफ फुटबॉलर्स का ये महामेला 18 दिसंबर तक चलेगा। वहीं दूसरी ओर ये फीफा विश्व कप का ये 22वां एडिशन है। ऐसे में इसका आयोजन पहली बार किसी मध्य पूर्वी देश में हो रहा है। इस बार का फीफा विश्व कप कतर में खेला जा रहा है। दूसरी बार ऐसा हो रहा है कि जब कोई एशियाई देश इसकी मेजबानी कर रहा है। 

कितने स्टेडियम्स में होंगे मैच?

कतर में होने वाला फीफा विश्व कप पांच अलग-अलग शहरों में खेला जाएगा। इन शहरों के कुल 8 स्टेडियम्स में तमाम मैच होंगे। ये स्टेडियम्स 32 टीमों के बीच होने वाले 64 मैचों की मेजबानी करेंगे। फीफा विश्व कप 2022 लुसैल के आइकॉनिक स्टेडियम, अल खोर का अल बेयत स्टेडियम, अल वकराह का अल जानूब स्टेडियम, अहमद बिन अली स्टेडियम,खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम और अल रेयान एजुकेशन सिटी स्टेडियम, स्टेडियम 974 और दोहा में अल थुमामा स्टेडियम में खेला जाएगा। ये सभी स्टेडियम्स कतर की राजधानी दोहा के 55 किलोमीटर के दायरे में है।

इन स्टेडियम्स में खेले जाएंगे ग्रुप मैच

ग्रुप ए, बी, ई और एफ: अल बेयट स्टेडियम, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम, अल थुमामा स्टेडियम, अहमद बिन अली स्टेडियम

ग्रुप सी, डी, जी और एच: लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम, स्टेडियम 974, एजुकेशन सिटी स्टेडियम, अल जानौब स्टेडियम

Leave a comment