Punjab: राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जमकर हुआ हंगामा, विपक्षी विधायकों ने जमकर की नारेबाजी

Punjab:  राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जमकर हुआ हंगामा, विपक्षी विधायकों ने जमकर की नारेबाजी

चंडीगढ़:  पंजाब विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है. सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जमकर हंगामा हुआ है. जब राज्यपाल विधानसभा का अभिभाषण पढ़कर बाहर जा रहे थे तो विधानसभा परिसर के गेट तक विपक्षी विधायकों ने जमकर नारेबाजी की और स्वागत के लिए बिछाए गए रेड कारपेट को भी हटा दिया.

शिरोमणि अकाली दल ने पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया आम आदमी पार्टी ने विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा और लोक इंसाफ पार्टी के विधायकों ने अलग-अलग जगहों पर राज्यपाल के जाने के रास्ते में उनके खिलाफ नारेबाजी की है. इससे पहले जब राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर विधानसभा में प्रवेश कर रहे थे. तो शिरोमणि अकाली दल विधायकों ने राज्यपाल गो बैक के नारे लगाए. भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि मौजूदा कैप्टन सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर फ्रेंडली मैच खेल रही है. उन्होंने कहा कि जिस राज्यपाल ने पंजाब विधानसभा की ओर से पास किए गए तीन खेती बिलों को रोका हुआ है, उस राज्यपाल का विरोध न करके कैप्टन सरकार मिलीभगत साबित कर रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस पर स्पष्टीकरण भी मांगाहै.

बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि कांग्रेस के विधायक सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर मेज थपथपाएंगे या राज्यपाल का घेराव करेंगे. अगर विधायक अभिभाषण के बजाय राजभवन का घेराव करने के लिए जाएंगे तो अकाली दल भी उनके साथ घेराव करने के लिए जाएगा. मजीठिया ने कहा कि कांग्रेस पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत को लेकर राजभवन का घेराव करने जा रही है. असल में उन्हें वित्तमंत्री मनप्रीत बादल का घेराव करना चाहिए. क्योंकि पेट्रोल-डीजल के दाम बढऩे पर वह केक काटते हैं. अगर जाखड़ को लोगों की इतनी ही चिंता है तो उन्हें मनप्रीत के गले पर अंगूठा रख कर पंजाब में पेट्रोल और डीजल की कीमत कम करवानी चाहिए.

Leave a comment