पंजाब की कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड में की एंट्री, भाईजान के साथ फिल्म में करेंगी डेब्यू

पंजाब की कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड में की एंट्री, भाईजान के साथ फिल्म में करेंगी डेब्यू

नई दिल्ली:  'बिग बॉस 13' से मोस्ट पॉपुलर हुई शहनाज गिल अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है। पंजाबी गाने से उनका काफी नाम था। लेकिन बिग बॉस 13 में उन्होंने काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी। जिसके बाद देश का बच्चा-बच्चा उनको जानता हैं, अब शहनाज गिल बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही है। शहनाज गिल अब सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। सलमान हमेशा से ही शहनाज को पसंद करते हैं, इसलिए उन्होंने शहनाज को अपनी फिल्म के लिए अप्रोच किया है।

जानकारी के मुताबिक,शहनाज गिल ने कभी ईद, कभी दिवाली की कास्ट को जॉइन कर लिया है। फिल्म में एक्ट्रेस आयुष शर्मा के अपोजिट नजर आएंगी। हालांकि अभी तक इस बात की शहनाज की तरफ से कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है। इस खबर को सुनने के बाद शहनाज के फैंस उन्हें फिल्म में देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं। वहीं बॉलीवुड अभिनेता आयुष शर्मा ने हाल ही में ऑफिशियली कंफर्म किया था कि वो इस फिल्म का पार्ट होंगे।

आयुष ने अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में लिखा, "मैं इस प्रोजेक्ट के साथ अपने सिनेमैटिक एपटिट्यूड को टैस्ट कर रहा हूं। रोमांटिक ड्रामा से लेकर एक्शन फिल्म तक और अब एक फैमिली ड्रामा फिल्म, मैं इसके लिए बहुत ग्रेटफुल हूं।" फिल्म में पूजा हेगड़े भी सलमान खान के साथ लीड रोल में दिखेंगी।

Leave a comment