
Punjab News: पंजाब के होशियारपुर-जालंधर रोड पर शनिवार 23 अगस्त को देर रात भीषण हादसा हुआ। इस हादसे में एलपीजी टैंकर और पिकअप गाड़ी की जोरदार टक्कर होने से धमाका हुआ इस धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग आग में झुलस गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान सुखजीत सिंह जो ड्राइवर था, बलवंत राय, विजय, धर्मेंद्र वर्मा, जसविंदर कौर, मनजीत सिंह और आराधना वर्मा के रूप में की है। धर्मेंद्र वर्मा जिसकी उम्र 28 साल थी उसे गंभीर हालत में अमृतसर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने की एफआईआर दर्ज
वहीं, घायलों में अमरजीत कौर (उम्र 50), बलवंत सिंह (उम्र 55), गुरमुख सिंह, हरबंस लाल (उम्र 60), सुखजीत कौर, ज्योति, सुमन, हरप्रीत कौर, कुसुमा, भगवान दास, लल्ली वर्मा, पूजा, सीता, अजय, संजय और राघव शामिल हैं। इनमें से कुछ को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने हादसे की पुष्टि की बुल्लोवाल थाने के SHO सब-इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 और 324 (4) संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की शरारत के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
सीएम भगवंत ने की ये घोषणा
सीएम भगवंत मान ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों के लिए फ्री इलाज की घोषणा की है। वहीं, पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने शोक जताते हुए कहा की यह हादसा में निर्दोष जिंदगियां छीन गई है, मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं।
लोगों ने किया धरना
हादसे के बाद मंडियाला और आसपास के गांवों के लोगों ने मुआवजे और सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर तीन घंटे तक धरना दिया और रोड जाम कर दिया। SDM गुरसिमरनजीत कौर के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। गांव के एक निवासी ने बताया कि मैं नहा रहा था तभी धमाका हुआ, अचानक आग की लपटों ने हमें घेर लिया। मेरी पत्नी, बेटी और बहू झुलस गईं। मैंने किसी तरह अपने पोते को कंबल में लपेटकर बचाया। पुलिस के अनुसार, हादसा तब हुआ जब टैंकर राम नगर देहा लिंक रोड की ओर मुड़ रहा था और पिकअप वाहन से टकरा गया। इसी टक्कर से जोरदार विस्फोट हुआ।
Leave a comment